बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

नई अर्टिगा को लांच करने के साथ ही कंपनी ने इस कार के लिए कुछ बेहतरीन एक्सेसरीज को भी पेश किया है, जो कि कार के लुक और डिजाइन को और भी बेहतर बनाने में आपकी पूरी मदद करते हैं।

मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एमपीवी ​अर्टिगा के नए अपडेटेड मॉडल को पेश किया है। नई मारुति अर्टिगा की शुरूआती कीमत 7.44 लाख रुपये एक्सशोरूम (दिल्ली) तय की गई है। पिछले मॉडल की तुलना में नई अर्टिगा बड़ी और ज्यादा बेहतर है। विशेषकर कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में और भी ज्यादा स्पेश प्रदान किया है जो कि कार के इंटीरियर को और भी ज्यादा शानदार बनाता है।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

नई अर्टिगा को कंपनी ने दो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के सीरीज इंजन का प्रयोग किया गया है। इसे पहली बार कंपनी ने अपनी प्रीमियम सिडान सियाज में प्रयेाग किया था। पिछले अर्टिगा में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया था। पेट्रोल इंजन कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन में कंपनी ने एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी का प्रयेाग किया है।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

नई अर्टिगा को लांच करने के साथ ही कंपनी ने इस कार के लिए कुछ बेहतरीन एक्सेसरीज को भी पेश किया है, जो कि कार के लुक और डिजाइन को और भी बेहतर बनाने में आपकी पूरी मदद करते हैं। हालांकि ये सभी एक्सेसरीज हर डीलरशिप नेटवर्क पर मिलेंगे ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि ये डीलरशिप की लोकेशन पर निर्भर करता है। लेकिन यदि आप अपने डीलरशिप पर किसी एक्सेसरीज के लिए आॅर्डर देते हैं तो वो आपको मंगा कर दे सकते हैं। बहरहाल, आइये आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन कौन से एक्सेसरीज हैं जिनका प्रयोग आप अपनी नई अर्टिगा में कर सकते हैं।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

एक्सटीरियर स्टायलिंग किट:

नई अर्टिगा को कंपनी ने पहले से भी ज्यादा बेहतर लुक और डिजाइन प्रदान किया है। लेकिन आप इसे और भी शानदार स्पोर्टी लुक दे सकते हैं। कंपनी इसके लिए खास एक्सटीरियर स्टायलिंग किट उपलब्ध करा रही है। इस रेंज में स्कर्टस, अंडरबॉडी स्पॉयलर, रूफ स्पॉयलर शामिल हैं। ये एक्सटीरियर स्टालिंग किट अर्टिगा के सभी रंगों के अनुसार उपलब्ध है। इनका प्रयोग कर के आप अपनी कार को और ज्यादा बेहतर और खास लुक प्रदान कर सकते हैं।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

जैसा कि इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा कारों में क्रोम का प्रयोग ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस क्रम में यदि आप भी अपनी अर्टिगा को क्रोम फीनिश से सजाना चाहते हैं जो कंपनी बहुत से ऐसे एक्सेसरीज पेश कर रही है जो कि क्रोम फीनिश पर बेस्ड है। मसलन, लाइट्स, मिरर, साइड प्रोफाइल और बम्फर पर आप और भी ज्यादा क्रोम एक्सेसरी को एड कर कार को ज्यादा स्पोर्टी लुक दे सकते हैं।

एलॉय व्हील:

इसके अलावा यदि आप कार के साइड प्रोफाइल को और भी आक​र्षक बनाना चाहते हैं तो आप अपनी अर्टिगा में ब्लैक फीनिश के 15 इंच के शानदार एलॉय व्हील का भी प्रयोग कर सकते हैं। ये आपकी कार के साइड प्रोफाइल को और भी बेहतरीन लुक प्रदान करेंगे। कार जब चलती है तो उसके एलॉय व्हील उसे ज्यादा एलिगेंट लुक प्रदान करते हैं। ये एलॉय व्हील अलग अलग डिजाइनों में उपलब्ध है।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

सीट कॅवर्स:

कार के इंटीरियर में सीट कवर्स की अहम भूमिका होती है। आप जिस तरह के सीट कॅवर प्रयोग करते हैं आपकी कार भी भीतर से ठिक वैसा ही ​फील कराती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए 10 अलग अलग रंग और डिजाइन में सीट कॅवर उपलब्ध करा रहा है जो कि आपके कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने में पूरी मदद करेंगे।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

इंटीरियर स्टायलिंग:

इंटीरियर को खास बनाने के लिए आप मारुति सुजुकी के इंटीरियर स्टायलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें सीट कॅवर, फ्लोर मैट, वूडेन डोर ट्रीम, सिल गॉर्ड जैसे एक्सेसरीज उपलब्ध है। यदि सिल गॉर्ड की बात करें तो कंपनी "Ertiga" सिल गॉर्ड पेश कर रही है जिसे आपको बेशक प्रयोग करना चाहिए। ये आपकी कार के इंटीरियर को और भी बेहतर बना देगा।

बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

स्टायलिंग पैकेज:

उपरोक्त एक्सेसरीज के अलावा कंपनी अर्टिगा के लिए कुछ और भी एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है। इन्हे दो अलग अलग स्टायलिंग पैकेज के तौर पर बांटा गया है। आइये जानते हैं उन पैकेज के बारे में -

एम्बीसिएस पैकेज

  • बॉक्स फीनिश सीट कॅवर
  • क्रोम साइड मोल्डिंग
  • रूफ स्पॉयलर
  • पार्किंग एसिस्ट और आईआरवीएम में कैमरा
  • बम्फर गॉर्निश
  • डिजाइनर फ्लोर मैट
  • स्टीयरिंग कॅवर
  • टिश्यू बॉक्स
  • इंडल्ज पैकेज

    • नॉटिकल स्टॉर सीट कॅवर
    • क्रोम साइड मोल्डिंग
    • रियर बम्फर गार्निश
    • क्रोम विंडो सराउंड
    • डिलक्स फ्लोर मैट
    • वूडेन इंटीरियर ट्रीम
    • बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

      इन एक्सेसरीज के अलावा कुछ अन्य एक्सेसरीज एैसे भी हैं जो कि मारुति के डीलरशिप पर पहले से ही मौजूद हैं। आप उनमें से भी किसी का चुनाव कर अपनी अर्टिगा को बेहतर बना सकते हैं। हम नीचे उन एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं -

      • ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट यूनिट
      • बॉस ट्यूब और 1000-वॉट के सबवूफर
      • टायर इन्फ्लैटर
      • रेन रेप्लैंट
      • परफ्यूम
      • बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

        मारुति अर्टिगा एक्सेसरी की कीमत डिटेल:

        मारुति सुजुकी अर्टिगा के एक्सेसरीज की कीमत के बारे में कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है। हालांकि वहां पर एक्सेसरीज की रेंज बहुत ज्यादा है। हमने उनमें से कुछ चुनिंदा एक्सेसरीज के कीमत के बारे में यहां पर डिटेल दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं मारुति सुजुकी ​अर्टिगा के एक्सेसरीज की कीमत के बारे में -

        • एक्सटीरियर स्टायलिंग किट (स्कर्टिंग) - Rs 25,990
        • रूफ स्पॉयलर - Rs 4.900
        • एलॉय व्हील - Rs 22,000
        • रियर बम्फर गॉर्निश - Rs 1,150
        • फॉग लैम्प गॉर्निश - Rs 1,720
        • साइड मोल्डिंग (क्रोम के साथ) - Rs 3,799
        • क्रोम विंडो सराउंड - Rs 3,350
        • क्रोम नंबर प्लेट गॉर्निश - Rs 750
        • रेन गॉर्ड गॉर्निश - Rs 1,490
        • वूडेन इंटीरियर ट्रिम - Rs 7,399
        • सीट कॅवर्स - Rs 8,870 - 10,490
        • फ्लोर मैट - Rs 1,190 - 3750
        • डोर्स सिल्स - Rs 1,390 - 3490
        • बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

          मारुति सुजुकी ​अर्टिगा के एक्सेसरीज पर ड्राइवस्पार्क के​ विचार:

          मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के लिए कंपनी ने बेहतरीन एक्सेसरीज पेश किया है। जहां तक बात कीमत की है तो ये एक्सेसरीज अपनी कीमत के अनुसार काफी बेहतर है। इसके अलावा ये कंपनी के ओरिजनल एक्सेसरीज हैं जिसे कंपनी ने खास तौर पर अर्टिगा के लिए बनाया है। हो सकता है कि बाजार में कुछ लोकल ब्रांड भी हूबहू वैसे ही एक्सेसरीज पेश करें लेकिन यकीन मानिए उनकी ​फीटिंग उस हद तक बेहतर नहीं होती है। ऐसे में आप कंपनी के ओरिजनल एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करें। लोक​ल ब्रांड के एक्सेसरीज कीमत में भले ही कम होते हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता ओर फीटिंग ओरिजनल के मुकाबले खराब होती है।

          बेहतरीन एक्सेसरीज से सजाइये अपनी नई मारुति अर्टिगा

          मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई फेसलिफ्ट अर्टिगा को पेश किया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.44 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव कर इसे बाजार में उतारा है। नई अर्टिगा भारतीय बाजार में महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा से प्रतिद्वंदिता करेगी। मारुति को अपनी इस नई अर्टिगा से खासी उम्मीदें है। इस कार की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस कार के लांच होने के महज कुछ दिनों में ही कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट की बुकिंग दर्ज कर ली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki launched the second-generation Ertiga MPV at Rs 7.44 lakh ex-showroom (Delhi). In addition to this, Maruti Suzuki also offers a host of accessories with the new Ertiga. All the official accessories may not be available everywhere, but will depend on the dealership and its location. That said, below are some of the Maruti Ertiga accessories on offer:
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X