TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारत में सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाली कार बनी मारुति डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर भारत की सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाली और बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। जी हां, इस कॉम्पैक्ट सिडैन कार ने लॉन्च के महज 17 महिने में ही 3 लाख यूनिट सेल का आँकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि लेटेस्ट जेनरेशन मारुति डिजायर को मई 2017 में 5.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया था, तबसे ही कार ने मार्केट में अपना जलवा कायम रखा है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि इस समय कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट मारुति डिजायर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद कार के रूप में जानी जाती है। मारुति सुजुकी ने तो यहां तक दावा किया है कि जब भी कोई ग्राहक डीलरशीप पर कॉम्पैक्ड सिडैन खरीदने आता है तो सबसे पहले डिजायर की ही मांग होती है और लगभग 75 प्रतिशत लोग घर से ही तय करके आते हैं।
जैसा कि ऊपर हमने बताय कि मारुति डिजायर कार की तो इसका नया वर्जन पिछले वर्ष ही लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। इस नई कार के साथ स्विफ्ट का बैज भी हटा दिया गया था और यह नए प्लैटफॉर्म हार्टैक्ट पर बेस्ड है।
नई डिजायर में आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नॉलजी वाले मॉडल भी मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल व 1.3-लीटर डीडीआईएस190 डीजल इंजन लगाया गया है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स), आरएस कलसी ने साझा किया, "हमने स्मूथ सिडैन स्टाइल, आलीशान और प्रीमियम केबिन और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ नया डिज़ायर लॉन्च किया। इसने हमारे ग्राहकों के बीच उत्साह पैदा किया है। पिछली पीढ़ी की कार की तुलना में नई डीजियर की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी है। "
कलसी ने आगे कहा कि "नया डिजायर भारतीय ग्राहक की तलाश को पहचानता है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता है। इसकी गवाही है कि 25 प्रतिशत ग्राहकों ने टॉप वेरिएंट चुना है, जो नई सुविधाओं से भरे हुए हैं। लगभग 20 प्रतिशत खरीदारों ने ऑटोमैटिक वेरिएंट चुना है। हम अपने ग्राहकों को नए डिज़ायर के जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। "
नई मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड आटो और ऐपल कार प्ले भी दिया गया है। मारुति ने इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच डुअल टोन व्हील्स, आर्मरेस्ट और 7 इंच टचस्क्रीन जैसे कई नए फीचर जोड़े हैं।
फिलहाल भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज, टाटा टिगोर, जेस्ट और फोर्ड फिगो एस्पायर से है।