मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

बिक्री के मामले में मारुति डिजायर फिर से एक बार नंबर वन बन गई है। जी हां, सेडान सेगमेंट में नवंबर 2018 के महिने में मारुति डिजायर की 21,037 यूनिट की बिक्री की है। 4,854 यूनिट की बिक्री के साथ होंडा अमेज दुसरे नंबर पर जो कि डिजायर से बहुत ही कम है। इसी तरह फोर्ड एस्पायर की 1,583, टाटा टिगोर की 2,156 और हुंडई एक्सेंट की बिक्री 2,495 पर जाकर ठहरी। बता दें कि बिक्री के ये आंकड़े नवंबर 2018 के हैं।

मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

बता दें कि मारुति डिजायर के लेटेस्ट वर्जन को पिछले साल लॉन्च किया गया था और तब से ये कार बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रही है। लेकिन अब हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज से डिजायर को अच्छी टक्कर मिल रही है। हालांकि सेल के मामले में अभी भी डिजायर ही आगे है लेकिन उसकी सेल जरुर कम हुई है।

मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

जैसा कि ऊपर हमने बताय कि मारुति डिजायर कार की तो इसका नया वर्जन पिछले वर्ष ही लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। इस नई कार के साथ स्विफ्ट का बैज भी हटा दिया गया था और यह नए प्लैटफॉर्म हार्टैक्ट पर बेस्ड है।

मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

नई डिजायर में आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नॉलजी वाले मॉडल भी मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल व 1.3-लीटर डीडीआईएस190 डीजल इंजन लगाया गया है।

मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

नई मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड आटो और ऐपल कार प्ले भी दिया गया है। मारुति ने इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच डुअल टोन व्हील्स, आर्मरेस्ट और 7 इंच टचस्क्रीन जैसे कई नए फीचर जोड़े हैं।

मारुति डिजायर फिर से बनी नंबर वन

फिलहाल भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज, टाटा टिगोर, जेस्ट और फोर्ड फिगो एस्पायर से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Dzire is India’s best selling sedan in November. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 7, 2018, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X