Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार सियाज के नये फेसलिफ्ट वर्जन Maruti Ciaz 2018 को पेश कर दिया है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार सियाज के नये फेसलिफ्ट वर्जन Maruti Ciaz 2018 को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक तकनीकी का समावेश किया है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

नई मारुति सुजुकी सियाज 2018 पिछले मॉडल के मुकाबले कई मायनों में बेहतर और आकर्षक है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार के इंजन में भारी बदलाव किया है जिसका प्रयोग पिछले संस्करण में नहीं किया गया था। फिलहाल कंपनी ने नई मारुति सुुजुकी सियाज 2018 को भारतीय बाजार में 8.19 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया है। आज हम आपको अपने इस लेख में नई सियाज के बारे में कुछ खास बातें बतायेंगे, जो कि इस कार को पिछले संस्करण के मुकाबले बेहतर और यूनिक बनाती हैं।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

नई मारुति सुजुकी सियाज में कंपनी ने नये फीचर्स को शामिल किया है, जैसे कि नये फ्रंट डिजाइन, एक्सटीरियर, इंटीरियर और इंजन के साथ नये अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग इस कार में किया गया है। हालांकि देखने में नई सियाज पिछले मॉडल की ही तरह है लेकिन कंपनी ने इसके इंजन आदि में भारी बदलाव किया है। तो आइये जानते हैं नई सियाज में क्या है खास -

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

नया पेट्रोल इंजन:

नई मारुति सुजुकी सियाज में सबसे हाइलाइटेड फीचर इसका नया पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का नया के15 पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 103 बीएचपी की पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा इस कार को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। ये नया इंजन कार के परफार्मेंश और माइलेज के बीच बेहतर संतुलन बनाने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इसी इंजन का प्रयोग अपने भविष्य के मॉडलों में भी करेगी। जानकारों का मानना है कि, कंपनी निकट भविष्य में इस इंजन का प्रयोग अपनी विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वैरिएंट में कर सकती है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

कंपनी का दावा है कि, ये नया इंजन कार को बेहतर और स्मूथ ड्राइविंग प्रदान करता है। इसके अलाव इसका पॉवरट्रेन माइल्ड हाइब्रिड है और इसे एसएचवीएस तकनीकी पर तैयार किया गया है। अब तक इस तकनीकी का इस्तेमाल केवल डीजल इंजन में ही किया जाता रहा है। पहली बार इस तकनीकी का प्रयोग पेट्रोल इंजन में किया गया है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

एसएचवीएस तकनीकी:

सबसे पहले आपको बता दें कि, SHVS का मतलब क्या है। एसएचवीएस का मतलब (स्मॉल हाइब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) है। ये एक प्रकार का माइल्ड हाइब्रिड यूनिट है जिसे लीथियम इआॅन और लीड एसिड ड्यूअल बैटरी सेटअप के साथ तैयार किया जाता है। जो कि इंजन को पर्याप्त आॅउटपुट प्रदान करता है। ये तकनीकी आइडल स्टॉर्ट स्टॉप फंक्शन पर काम करती है। यानी कि बेहतर राइड और माइलेज के लिए ये तकनीकी आॅटोमेटिकली वाहन को स्टॉर्ट और स्टॉप करती है। ये फंक्शन गियर और एक्सलेटर पर निर्भर करता है जिससे कार ज्यादा माइलेज भी देती है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

ब्रेक एनर्जी रीजेनरेशन:

ब्रेक एनर्जी रीजेनरेशन एक बेहद ही नायाब तकनीकी है ये ब्रेक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करती है। जब वाहन चालक ब्रेक अप्लाई करता है तो एक प्रतिरक्षी बल मोटर पर कार्य करता है और इसे जनरेटर बनाता है। यहीं से ऊर्जा उत्पन्न होती है और वो पॉवर ली-आयन बैटरी में इकट्ठा होती रहती है।

टॉर्क एसिस्ट फंक्शन:

किसी भी वाहन के लिए उसके इंजन द्वारा उत्पन्न की गई पॉवर और उससे मिलने वाला टॉर्क उसकी इंजन दक्षता को दर्शाता है। इस कार में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक मोटर ली-आयन बैटरी में संग्रहित की गई ऊर्जा का प्रयोग करता है और जब वाहन चालक अचानक से एक्सलेटर का प्रयोग करता है तो इससे वाहन को और भी ज्यादा टॉर्क मिलता है। इस तकनीकी की सबसे खास बात ये है कि, इस पूरे फंक्शन में बिना ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल किये कार का परफार्मेंश और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

अपडेटेड इंटीरियर्स:

नई मारुति सुजुकी सियाज में कंपनी ने और भी बेहतर इंटीरियर प्रदान किया है जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाती है। कंपनी ने इसमें नये वूडेन पैनलिंग का प्रयोग किया है इसके अलावा कंपनी ने इसमें पिछले मॉडल की तरह ब्लैक और बीज का ड्यूअल टोन इंटीरियर भी बरकरार रखा है। कार में कुछ क्रोम हाइलाइट भी दिये गये हैं जो कि डैशबोर्ड और डोर पैनल्स को और भी बेहतर लुक प्रदान करते हैं।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

इसके अलावा कंपनी ने नई मारुति सुजुकी सियाज में लैदर फीनिश सीट दिया है जिसे बीज शेड से सजाया गया है। ये सीट वाहन में बैठने वाले को और भी ज्यादा आरामदेह सफर का अहसास कराते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कार के स्टीयरिंग व्हील को भी लैदर से रैप किया है, जो कि कार को लग्जरी फील देता है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

मल्टी इन्फॉर्मेशन इंस्ट्रूमेंट कंसोल:

नई मारुति सुजुकी सियाज में ने फेसलिफ्ट इंस्टूमेंट कंसोल का प्रयोग किया है जो कि वाहन चालक को ज्यादा से ज्यादा जरूरी जानकारी प्रदान करते हैं। इंस्टूमेंट कंसोल से हमारा मतलब स्पीडोमीटर के फंक्शन और उसमें दिये गये प्रतीक चिन्हों से है। इस कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एनर्जी फ्लो, ट्रीप डिटेल, ड्राइविंग रेंज, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, फ्यूल आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसके अलावा कार में 4.2 इंच का बेहतरीन टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसे कार के सेंटर में लगाया गया है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प:

किसी भी कार की खुबसूरती में उसके हेडलाईट और टेल लाईट की प्रमुख भूमिका होती है। नई मारुति सुजुकी सियाज में भी कंपनी ने एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट का प्रयोग किया है। इसके अलावा एलईडी पर आधारित फॉग लैम्प, आकर्षक टेल लाईट इस कार के एक्सटीरियर को और भी ज्यादा खूबसुरत बनाते हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार का एक्सटीरियर पहले से ही भारतीय बाजार में खासा लोकप्रिय रहा है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स:

नई सियाज 2018 को कंपनी ने कई बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स से सजाया है, उपर बताये गये फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार में 16 इंच का आकर्षक एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिोनिक स्टैबीलिटी प्रोग्राम और सबसे जरूरी हिल होल्ड जैसे बेहरीन फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

Maruti Ciaz 2018 के इन शानदार फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

नई मारुति सुजुकी सियाज के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार:

नई मारुति सुजुकी सियाज एक बेहद ही शानदार प्रीमियम सिडान कार है। कंपनी ने इस नये फेसलिफ्ट मॉडल को कई बेहतरीन और अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स से सजाया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के इंजन में बदलाव कर के और भी ज्यादा माइलेज प्रदाता कार बना दिया है। प्रीमियम सेग्मेंट में फ्यूल इफिशिएंट होना अपने आप में एक बेहद ही क्रांतिकारी बदलाव होता है। भले ही प्रीमियम सेग्मेंट के ग्राहकों के लिए माइलेज उस हद तक मायने नहीं रखता है लेकिन कम र्इंंधन की खपत कार के इंजन और इकोनॉमी दोनों पर ही सकारात्मक प्रभाव डालती है। नई सियाज में प्रयुक्त एसएचवीएस, ब्रेक एनर्जी, टॉर्क एसिस्ट, मल्टी इन्फॉर्मेशन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कुछ ऐसे फीचर्स है जिनका प्रयोग कंपनी ने पहली बार किया है। ये फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाने में पूरी तरह सहायक हैं। जानकारों का मानना है कि नई मारुति सुजुकी सियाज अपने सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 10.97 लाख रुपये तक तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Maruti Ciaz Facelift Top Features: The new Maruti Suzuki Ciaz facelift was launched at a starting price of Rs 8.19 lakh ex-showroom (Delhi). The latest version of the Maruti Ciaz brings quite some new features on the table. However, the main highlight of the premium Maruti sedan would be the new petrol engine.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X