मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

नवंबर के महिने में कार बिक्री के चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं। मारुति सुजुकी सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ दिया है। जी हां, नवंबर 2019 में सी-सेगमेंट सेडान में मारुति सियाज ने कुल 3,838 यूनिट्स की बिक्री की जबकि होंडा सिटी के 3,531 यूनिट की बिक्री हुई। वहीं होंडा वर्ना ने 2,558 यूनिट की सेल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया तो स्कोडा रैपिड 809 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर पर रहा। टोयोटा यरिस ने फिर से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और नवंबर 2018 महिने में उसकी सिर्फ 600 यूनिट की सेल हो सकी।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

मारुति सियाज और होंडा सिटी की बिक्री के आंकड़े में आपको भले ही ज्यादा अंतर न दिख रहा हो लेकिन होंडा सिटी जैसी पॉपुलर और मार्केट में जमी जमाई कार को पछाड़ना कोई आसान काम नहीं है। मारुति सियाज की इस सफलता के पीछे कार की खुबियों के अलावां मारुति सुजुकी का ब्रांड और उसकी आफ्टर सेल सर्विसेज का भी काफी योगदान रहा है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

वहीं टोयोटा यारिस ने सेल के मामले में फिर से एक बार पिछड़ गया है। टोयोटा यारिस लुक ईत्यादि के मामले में एक शानदार फैमिली कार है लेकिन भारतीय ग्राहकों को अभी तक लुभाने में असफल रहा है। टोयोटा यारिस ही कंपनी के लिए एक एैसी कार है जिसकी सेल इतनी नीचे रहती है। कंपनी के अन्य कार जैसे इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें अपने सेगमेंट में राज कर रही हैं।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

टोयोटा यारिस लुक के साथ-साथ फीचर्स में काफी आगे है। इसके बेस वेरिएंट में ही 7-एयरबैग और फ्रंट प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे अनेक फीचर्स मिलते हैं। यहां तक की बेस वेरिएंट में ही आपको ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिल जाएगा। लेकिन टोयोटा यारिस सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और भारतीय मार्केट, जहां लोग माइलेज की फिक्र करते हैं में डीजल विकल्प न देना लगता है कंपनी को उल्टा पड़ रहा है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

वहीं दुसरे नंबर पर रही होंडा सिटी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इतने सालों के बाद भी उसने अपनी बिक्री को बनाए रखा है। भारत में होंडा सिटी की कीमतें 8.97 लाख रुपए से शुरू होती है। अगर मारुति सियाज की बात करें तो अगस्त 2018 में ही 8.19 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इसे लॉन्च किया गया था। 2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट की सबसे खास बात है कि इसे इस बार नए पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है जो कि स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। 2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट कुल चार वेरिएटं में उपलब्ध होगी जिनमें सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.19 लाख रखी गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 10.97 लाख रुपए रखी गई है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो इसमें नया पेट्रोल इंजन लगा है। सियाज फेसलिफ्ट अब बिल्कुल नए 1.5-लीटर K-सीरिज पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के इस नए पेट्रोल इंजन के साथ SHVS (सुजुकी हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। ब्रेकिंग के दौरान उत्पन्न हुई ऊर्जा को यह बैटरी स्टोर करता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

हालांकि 2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट के डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन ही लगा होगा। ये इंजन 88 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस डीजल इंजन के साथ माइल्ड SHVS (सुजुकी हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सियाज फेसलिफ्ट अब पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आता है इसलिए निश्चित ही इसकी माइलेज में इजाफा होगा। इसका मैनुअल पेट्रोल यूनिट 21.56 किलोमीटर प्रतिघंटा और ऑटोमैटिक पेट्रोल यूनिट 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। वहीं इसका डीजल इंजन 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

मौजूदा मॉडल के मुकबाले 2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट के फ्रंट डिजाइन को पुरी तरह बदल दिया गया है। इसमें रिडिजाइन किये गए क्रोम स्ट्रिप के साथ मल्टीपिक्सल ग्रिल, नए हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप ईत्यादि लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फॉग लैंप पर सिल्वर एक्सेंट्स और स्पोर्टी बंपर मिलता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट का साइड प्रोफाइल काफी एलिगेंट लगता है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। बस इस बार यह 15-इंच के अलॉय व्हील के साथ आता है। कार के पीछे के हिस्से को भी थोड़ा बहुत रिडिजाइन किया गया है। इसमें नए टेल लाइट क्ल्स्टर और रिडिजाइन स्पोर्टी बंपर लगा है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट के इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इंटीरियर अपडेट के तौर पर इसके डैशबोर्ड और डोर ट्रिम ईत्यादि में वुड का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह काफी प्रीमियम नजर आती है। साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और नया सीट अपहोलस्ट्री देखनो को मिलता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट के अंदर के फीचर्स की बात करें तो इसमें वही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसके साथ ही यह इंफोटेनमेंट सुजुकी के कनेक्ट टेलिमैटिक सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नए कलर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TFT कलर MID और क्रूज कंट्रोल भी मिलता है।

मारुति सियाज ने होंडा सिटी को पछाड़ा; जानें ऐसा क्या है इस कार में?

2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट में पैसेंजर से लेकर ड्राइवर तक की सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा गया है। 2018 सियाज में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलााव टॉप स्पेक 2018 मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट में विशेष तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Ciaz Beats Honda City in November sales: Toyota Yaris at 5th place! Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 6, 2018, 18:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X