Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

हम आपको सेलेरियो के कुछ ऐसे ही एक्सेसरीज के बारे में बतायेंगे जिनके प्रयोग से आप अपनी कार को और भी बेहतर बना सकते है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो को कंपनी ने सन 2014 में भारतीय बाजार में पेश किया था। उस वक्त ये कार देश की सबसे सस्ती आॅटोमेटिक कार थी। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय किया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मारुति सुजुकी सेलेरियो में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज कर के नये वर्जन सेलेरियो एक्स को लॉन्च किया है। तो यहां पर हम आपको सेलेरियो के कुछ ऐसे ही एक्सेसरीज के बारे में बतायेंगे जिनके प्रयोग से आप अपनी कार को और भी बेहतर बना सकते है।

Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी सेलेरियो में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि कार को 67 बीएचपी की शक्ति और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का​ गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। ये बेहतरीन कार पेट्रोल, डीजल के अलावा सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है।

Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

गौरतलब हो कि, मारुति सुजुकी सेलेरियो देश की पहली कार है जिसमें कंपनी ने AMT आॅप्सन ​दिया है। तो आइये जानते हैं वो कौन कौन से एक्सेसरीज हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार को और भी खुबसूरत बना सकते हैं।

Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

क्रोम गार्निश:

मारुति सुजुकी ने अपनी बेहतरीन हैचबैक कार को एक प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम बेस्ड आॅप्सन दे रहा है। आप अपनी सेलेरियो के हेडलैम्प, टेल लैम्प, फॉग लैम्प, मिरर, दरवाजों और बूट के चारो तरफ क्रोम का प्रयोग कर सकते है।

कीमत: 690 रुपये से 3,390 रुपये तक।

Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

रेन गॉर्ड और फायबर गार्निश:

रेन गॉर्ड और फायबर गार्निश आपके ​लिए बहुउपयोगी साबित हो सकते है। रेन गॉर्ड का प्रयोग आप अपनी कार के विंडो पर कर सकते है। इन रेन गॉर्ड की मदद से आप अपनी कार के विंडो को भारी बरसात में भी थोड़ा सा खुला रख सकते हैं। इस दौरान पानी भी आपके कार के भीतर नहीं आयेगा। इसके अलावा फायबर गार्निश से कार के बम्फर और साइड स्कर्ट को सुरक्षित रखा जा सकता है।

कीमत:

  • रेन गॉर्डस - 990 रुपये
  • फायबर गार्निश - 450 रुपये से 1200 रुपये
  • Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

    बॉडी ग्राफिक्स:

    कंपनी यहां पर आपको 4 अलग अलग तरह के बॉडी ग्राफिक्स मुहैया करा रही है। इनमें से किसी भी एक का चुनाव कर आप अपनी कार को बेहतर लुक प्रदान कर सकते है। ये अलग अलग रंगों में उपलब्ध है।

    कीमत: 1090 रुपये से लेकर 1190 रुपये तक।

    Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

    एलॉय व्हील एवं व्हील कवॅर:

    कार का व्हील उसे खास लुक देने में अहम भूमिका निभाता है। मारु​ति सुजुकी सेलेरियो में कंपनी ने 14 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 6-स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। वहीं बेस वैरिएंट व्हील कवॅर के साथ उपलब्ध है। लेकिन इसके अलावा आप इन चार अलग अलग एलॉय व्हील और व्हील कवॅर की मदद से अपनी कार को और भी खुबसूरत बना सकते हैं।

    कीमत:

    • एलॉय व्हील - 4100 रुपये से लेकर 4490 रुपये तक।
    • व्हील कवर्स - 490 रुपये।
    • Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

      सीट कवॅर:

      किसी भी कार के इंटीरियर की खुबसूरती असल में उसके सीट कवॅर से ही आती है। बिना बेहतरीन सीट कवॅर के कोई भी कार भीतर से बेहतर लुक नहीं दे सकती है। यहां पर 10 अलग अलग तरह के बेहतरीन सीट कवॅर उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं। इन सीट कवॅर को बनाने में फॉक्स लैदर, और जूट का प्रयोग किया गया है।

      कीमत: 4590 रुपये से लेकर 6690 रुपये तक।

      Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

      फ्लोर मैट और डोर सिल्स:

      यहां पर मारुति सुजुकी सेलेरियो के लिए दो अलग अलग तरह के कारपेट मैट उपलब्ध है। इसके अलावा आप अपनी कार में सेलेरियो ब्रांड का बेहतरीन डोर सील का भी प्रयोग कर इंटीरियर को प्रीमियम लुक प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा आप अलग से पॉवर विंडो के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं।

      कीमत:

      • फ्लोर मैट - 690 से लेकर 990 रुपये तक।
      • डोर सिल्स - 590 से लेकर 2990 रुपये तक।
      • पॉवर विंडो - 6590 रुपये।
      • Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

        इंटीरियर स्टायलिंग और इलेक्ट्रिकल पैक्स:

        मारुति सुजुकी सेलेरियो के इंटीरियर को बेहतर लुक देने के लिए इसे आप और भी ज्यादा स्पोर्टी बना सकते हैं। इसके लिए आप स्टील पैडल, एम्बिएंट इल्यूमिनेशन का प्रयोग कर सकते हैं। डैशबोर्ड पर चारकोल और कार्बन का फीनिश दे सकते हैं। वहीं नॉर्मल रियर व्यू मिरर को आप IRVM से ​तब्दील कर सकते हैं।

        कीमत:

        • स्टील पैडल - 295 रुपये।
        • एम्बीएंट लाइटिंग - 490 रुपये।
        • डैशबोर्ड - 3390 रुपये से लेकर 4290 रुपये तक।
        • आॅटो डीमिंग मिरर - 5990 रुपये।
        • कार की सुरक्षा:

          इन सभी साज सज्जा के बाद कार को सुरक्षित रखना भी बेहद ही जरूरी होता है। मारुति सुजुकी सेलेरियो को आप इन चुनिंदा सेफ्टी इक्यूपमेंट से सुरक्षित रख सकते हैं।

          कीमत:

          • बॉडी कवॅर - 890 रुपये।
          • मड फ्लैप्स (x4) - 225 रुपये से लेकर 245 रुपये तक।
          • सन शेड्स (x2) - 225 रुपये तक।
          • क्रोम फ्यूल लिड कवॅर - 525 रुपये।
          • Maruti Celerio को इन एक्सेसरीज से बनायें शानदार कार

            मारुति सुजुकी सेलेरियो के एक्सेसरीज पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

            मारुति सुजुकी सेे​लेरियो भारतीय बाजार में एक हैचबैक कार के तौर पर बेहद ही शानदार कार है। ये कार मार्केट में बेहद ही लोकप्रिय है। यदि आप भी सेलेरियो खरीदने की योजना बना रहे हैं और उसे बेहतर लुक देना चाहते हैं तो ये एक्सेसरीज बेशक आपकी पूरी मदद करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here is the list of accessories available for the Maruti Suzuki Celerio!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X