टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल्स आई बाहर

By Abhishek Dubey

महिंद्रा भारत में अपनी फ्लैगशीप एसयूवी, Y400 लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। 9 अक्टूबर 2018 को महिंद्रा Y400 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक महिंद्रा ने अभी तक इसका आधिकारिक नाम जाहिर नहीं किया है लेकिन इसे महिंद्रा Y400 के नाम से उतारा जा सकता है। हाल ही में महिंद्रा की एनुअल जनरल मीटिंग में भी इसे महिंद्रा Y400 के नाम से इंट्रोड्यूस किया गया था।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

बता दें कि महिंद्रा Y400 को इसी वर्ष ऑटो एक्सपो 2018 में महिंद्रा XUV500 के नाम से शोकेस किया गया था। हालांकि शोकेस किये गए मॉडल के मुकाबले प्रोडक्शन वर्जन में कई बड़े बदलाव भी गिये गए हैं। जैसे की इसके फ्रंट में क्रोम स्लैट ग्रिल, ग्रिल के चारों तरफ प्रीमियम क्रोम स्ट्रीप और नए डिजाइन किये गए हेडलैंप और LED DRLs लगाए गए गए हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

महिंद्रा XUV700 या Y400 के बंपर की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये ऑटो एक्सपो में दिखाए गए मॉडल की तरह ही है। हालांकि कार में नए डिजाइन के स्पोर्टी अलॉय व्हील जरूर लगाए गए हैं। इसके अलावा ओवरऑल डिजाइन ऑटो एक्सपो में शोकेस महिंद्रा रेक्सटन की तरह ही है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

महिंद्रा Y400 में 2.2-लीटर 4-सिलिंडर इंजन लगा हुआ होगा लेकिन ये 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन नहीं है। यह अधिकतम 178 बीएचपी की पावर और 420 एनएम होगा। इसमें मर्सिडिज बेंज से लिया गया 7 स्पीड ट्रांसमिशन भी होगा। महिंद्रा इंटरनेशनल मार्केट में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है लेकिन ये इंडिया में भी आएगी इस बात पर कोई खबर नहीं है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

महिंद्रा Y400 में यात्री की सुरक्षा का पुरा ध्यान रखा जाएगा। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 9 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, स्पीड सेंसेटिव स्टीयरिंग व्हील, इंजन इंमोबलाइजर और एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

महिंद्रा Y400 कंपनी की फ्लैगशीप एसयूवी है और इस 7-सीटर को कंपनी कई लग्जरी और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारेगी। महिंद्रा साउथ कोरिया से में SsangYong से इस SUV के Completely Knocked Down (CKD) किट्स को इम्पोर्ट करेगी और फिर इसे इंडिया में असेम्बल करेगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली महिंद्रा Y400 की लॉन्च डिटेल आई बाहर

भारत में महिंद्रा Y400 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो एक बार लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु MU-X Facelift जैसी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra Y400 SUV India Launch Date Revealed; To Rival The Toyota Fortuner. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 10, 2018, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X