महिंद्रा XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

भारतीय बाजार में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में डिमांड लगातार बढ़ रही है। एक्सयूवी रेंज की ये नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कई मायनो में बेहद ही खास है।

देश की प्रमुख एसयूवी वा​हन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी कोड नेम (S201) के असली नाम से पर्दा उठा दिया है। जैसी उम्मीद थी कंपनी ने इसे एक्सयूवी 300 नाम दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी ने सैंग्योंग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है और सबसे खास बता ये है कि इसके डिजाइन और फीचर्स पर कंपनी ने खासा काम किया है। कंपनी को उम्मीद है कि ये नई एक्सयवूी 300 ग्राहकों को आकर्षित करने में पूरी तरह कामयाब होगी।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

भारतीय बाजार में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में डिमांड लगातार बढ़ रही है। एक्सयूवी रेंज की ये नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कई मायनो में बेहद ही खास है। इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस एसयूवी को अपने सेग्मेंट में बेहतर बनाने का काम करते हैं। कंपनी अपनी इस एसयूवी को आगामी फरवरी 2019 में भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए पेश करेगी। आज हम आपको अपने इस लेख में इस नई एक्सयूवी 300 से जुड़ी पांच खास बातों के बारे में बतायेंगे जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। तो आइये जानते हैं वो 5 खास बातें -

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

1. पूरी तरह से नया प्लेटफॉर्म और डिजाइन:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, नई एक्सयूवी 300 को कंपनी ने सैंग्योंग की टिवोली प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसका निर्माण कंपनी ने अपने नासिक स्थिति प्लांट में किया है। हलांकि कंपनी ने इसे टिवोली से और भी ज्यादा अपग्रेड किया है ताकि ग्राहकों को अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीकी मुहैया कराई जा सके। नई एक्सयूवी 300 को कंपनी ने बेहतरीन मशक्यूलर डिजाइन प्रदान किया है। दरअसल कंपनी ने सैंग्योंग टिवोली में कुछ बदलाव कर इसके खास भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

2. सनरूफ होगा मुख्य आकर्षण:

सामान्य तौर पर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में सनरूफ देखने को नहीं मिलता है। लेकिन कंपनी ने एक्सयूवी 300 में सनरूफ का प्रयोग किया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस सेग्मेंट में इस फीचर का प्रयोग पहली बार किया गया है जैसा कि होंडा डब्ल्यूआर-वी में सनरूफ पहले से ही शामिल किया जा चुका है। लेकिन फिर भी महिंद्रा की तरफ से पेश किये जाने वाली एक्सयूवी 300 में ये फीचर्स आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

इस फीचर के चलते ये एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसे प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगा। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, स्टॉर्ट स्टॉप बटन, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य बेहतरीन फीचर्स को शामिल​ किया है। तकनीकी दक्षता में ये एसयूवी काफी बेहतर है। ​महिंद्रा ने पिछले कुछ माह अपने जिन वाहनों को पेश किया है उसमें फीचर्स और टेक्नोलॉजी पर खासा ध्यान दिया है। कुछ ऐसे ही बेहतरीन फीचर्स आपको मरोजो एमपीवी में भी देखने को मिल जायेंगे।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

3. शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी एक्सयूवी 300:

महिंद्रा अपने वाहनों में फीचर्स और तकनीकी पर विशेष ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को खास सुरक्षा प्रदान किया है। इसमें कुल 7 एयरबैग शामिल किये गये हैं। जो कि इस सेग्मेंट में आपको पहली बार देखने को मिलेगा। यदि इसके प्रतिद्वंदी की बात करें तो फोर्ड इकोस्पोर्ट में कंपनी ने 6 एयरबैग को शामिल किया है। इसके अलावा इसके सभी पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है ये फीचर भी इस सेग्मेंट में पहली बार शामिल किया गया है। इनके अलावा कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESP), एबीएस और ईबीडी को शामिल किया गया है।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

4. ज्यादा पॉवरफुल होगा इंजन:

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी में और बेहतर इंजन का प्रयोग कर सकती है। यदि सूत्रों की माने तो इस एसयूवी में कंपनी मराजो में प्रयोग किये गये 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि इस एसयूवी को 121 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इसलिए सब फोर मीटर सेग्मेंट में ये सबसे दमदार इंजन होगा। हालांकि इसमें कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग कर सकती है। अभी इस एसयूवी में आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के प्रयोग किये जाने के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

Mahindra XUV300 के बारे में वो पांच बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

5. एक्सयूवी 300 का आयेगा इलेक्ट्रिक वर्जन:

महिंद्रा अपने वाहनों के पोर्टफोलियो को पूरी तरह से आधुनिक करने में लगा हुआ है। जैसा कि हमने आपको पूर्व में भी बताया था कि कंपनी अपनी नई एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश कर सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 को आप इलेक्ट्रिक संस्करण में भी देख पायेंगे। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी नई एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 तक लांच कर सकती है। क्योंकि कंपनी के प्लान में एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक महिंद्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here Are 5 Things You Need To Know About the Mahindra XUV300. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 22, 2018, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X