TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
महिंद्रा XUV700 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - टोयोटा फॉर्च्यूनर से है मुकाबला
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में अपनी बिल्कुल नई एसयूवी XUV700 को लॉन्च करने के लिए तैयार दिख रहा है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब यह फिर स्पॉट हुई है जब इसे राजस्थान के रेगिस्तान में टेस्ट किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें..
महिंद्रा XUV700 को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अन्वेल किया गया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि औटो एक्सपो में इस एसयूवी को महिंद्रा रेक्सटन के नाम से अन्वेल किया गया था। महिंद्रा XUV700 कंपनी की फ्लैगशीप एसयूवी है और इस 7-सीटर को कंपनी कई लग्जरी और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारेगी।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया महिंद्रा XUV700 इस एसयूवी का इंटरनेशनल वर्जन है, ना कि ओटो एक्सपो 2018 में अन्वेल किया गया महिंद्रा XUV 700। वैसे ये एसयूवी इंडियन स्पेक महिंद्रा रेक्सटन से काफी मिलती जुलती है।
XUV700 में 2.2-लीटर 4-सिलिंडर इंजन लगा हुआ होगा लेकिन ये 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन नहीं है। यह अधिकतम 178 बीएचपी की पावर और 420 एनएम होगा। इसमें मर्सिडिज बेंज से लिया गया 7 स्पीड ट्रांसमिशन भी होगा।
महिंद्रा इंटरनेशनल मार्केट में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है लेकिन ये इंडिया में भी आएगी इस बात पर कोई खबर नहीं है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, लेदर सीट्स और वेंटिलेशन के साथ पॉवर्ड सीट्स दिए जायेंगे।
इसके अलावा अन्य मुख्य फीचर्स कि बात करें तो इसमें HID हेडलैंप, क्रूज कण्ट्रोल, 9 एयरबैग, LED DRLs, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।महिंद्रा साउथ कोरिया से में SsangYong से इस SUV के Completely Knocked Down (CKD) किट्स को इम्पोर्ट करेगी और फिर इसे इंडिया में असेम्बल करेगी।
Picture Courtesy: 4X4 India