महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

By Abhishek Dubey

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा भारत में जल्द ही अपनी नई MPV लॉन्च कर सकती है। इसका कोडनेम U321 रखा गया है। इस MPV को चन्नई के जीएसटी हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान है कि इसे नवंबर 2018 तक लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

कार पूरी तरह से केमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, ऐसे में इसके स्टाइल और डिज़ाइन की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस दौरान इस कार के बॉडी पैनल ईत्यादि को आसानी से देखा जा सकता है।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

तस्वीरों में इसके आगे कि तरफ 8-स्लैट क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एयर डैम और रियर में टेलगेट क्ल्स्टर देखा जा सकता है।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

तस्वीरें साफ नहीं है इसलिए इंटीरियर में ठिक से नहीं देखा जा सका। पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह काफी प्रीमियम होगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर सीट्स दिए जाएंगे।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

यह नई MPV महिंद्रा की जायलो को रिप्लेस करेगी इसलिए स्वभाविक तौर पर इसे काफी प्रीमियम बनाया जाएगा। महिंद्रा U321 MPV को monocoque चैसी पर बनाया गया है।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

इंजन की बात करें तो महिंद्रा U321 में 1.6-लीटर mFalcon डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 125 बीएचपी की पावर और 305 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जा सकता है। जिसमें कंपनी 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन देगी जो 163 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

सेफ्टी के तौर पर महिंद्रा अपनी नई MPV के सभी वेरिएंट में एबीएस दे सकती है। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जाएगा।

महिंद्रा की नई MPV U321 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट - जल्द होगी लॉन्च - इनोवा क्रिस्टा से है मुकाबला

महिन्द्रा U321 को कंपनी के अमेरिका स्थित एमएएनए टेक्निकल सेंटर में डिजायन किया गया है। उम्मीद है कंपनी इसे भारत के अलांवा कई अन्य देशों में भी लॉन्च करेगी। भारत में महिंद्रा के इस नए MPV के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से अर्टिगा और इनोवो क्रिस्टा से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mahindra
English summary
Mahindra U321 MPV Spotted Testing In Chennai. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X