युवा इस कनवर्टिबल एसयूवी Stinger को देख लालच में पड़ जायेंगे

By Abhishek Dubey

ऑटो एक्सपो 2018 : देश की बड़ी कारमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो 2018 में टीयूवी Stinger का कांसेप्ट मॉडल शोकेस किया। टीयूवी Stinger एक कनवर्टिबल एसयूवी है और यह महिंद्रा की टीयूवी300 एसयूवी का ड्राप-टॉप वर्जन है।

युवा इस कनवर्टिबल एसयूवी Stinger को देख लालच में पड़ जायेंगे

महिंद्रा का दावा है कि टीयूवी Stinger कांसेप्ट भारत की पहली ऐसी कनवर्टिबल एसयूवी है जो एक एसयूवी और स्टाइलिश कनवर्टिबल दोनों के मापदंडों पर खरी उतरती है। इस कनवर्टिबल एसयूवी को खासकर शहरी यूवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है।

युवा इस कनवर्टिबल एसयूवी Stinger को देख लालच में पड़ जायेंगे

टीयूवी Stinger में महिंद्रा के डीजल mHawk लाइनअप का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 140bhp कि पावर और 320Nm का टार्क जनरेट करता है।

युवा इस कनवर्टिबल एसयूवी Stinger को देख लालच में पड़ जायेंगे

महिंद्रा टीयूवी Stinger डिज़ाइन

नई टीयूवी Stinger कांसेप्ट महिंद्रा के टीयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है, इस बात को उसकी डिज़ाइन और लुक को देखकर साफ़ समझा जा सकता है। टीयूवी Stinger के फ्रंट एन्ड में महिंद्रा का फेमस कॉर्पोरेट ग्रिल लगा है। Stinger में लगी सभी लाइट्स जैसे की हेडलैम्प्स, टेललैम्प्स फॉगलैम्प्स LED यूनिट्स की है।

युवा इस कनवर्टिबल एसयूवी Stinger को देख लालच में पड़ जायेंगे

टीयूवी Stinger का इंटीरियर काफी शानदार और स्पेसियस है। ओपन एसयूवी होने के नाते इसमें हेडस्पेस की कोई दिक्कत नहीं है। हालाकि महिंद्रा ने अभी सिर्फ इसका कांसेप्ट मॉडल पेश किया है और वे लोगों का रिएक्शन ले रहे हैं। कंपनी का कहना है की अगर इसकी अच्छी डिमांड हुई तो वे इसका प्रोडक्शन भी शुरू करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
During the Auto expo 2018 The Mahindra TUV Stinger Concept is the drop-top version of Mahindra's TUV300 SUV and the convertible SUV will go into production if there is enough demand for it. Read all about Mahindra Stinger concept in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X