ये बेहतरीन एक्सेसरीज आपके Mahindra TUV 300 प्लस को देंगे और भी शानदार लुक

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टीयूवी 300 प्लस को पेश किया था।

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टीयूवी 300 प्लस को पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए शानदार एक्सेसरीज के कलेक्शन को पेश किया है। एक्सेसरीज का ये नया कलेक्शन महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस को और भी आकर्षक बना देगा, तो आइये देखते हैं उन बेहतरीन एक्सेसरीज को -

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

यदि आप भी अपनी टीयूवी 300प्लस को आकर्षक लुक देना चाहते हैं तो आप उसमें नये डीआरएल, क्रोम गार्निश फॉग लैम्प, ओआरवीएम यानी की साइड मिरर पर क्रोम कैप, क्रोम डोर हैंडल, क्रोम विंडोलाइन का प्रयोग कर सकते हैं। ये क्रोम एक्सेसरिज आपकी टीयूवी को और भी आकर्षक प्रदान करेंगे।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

क्रोम की इन बेहतरीन एक्सेसरीज के अलावा आप अपने एसयूवी में 16 इंच का बेहतरीन एलॉय व्हील और स्टैनलेस स्टील का एलॉय कवर भी लगा सकते हैं। वहीं कंपनी ने नये लोगो प्रोजेक्टर और स्पोर्टी पैड्ल्स को भी पेश किया है जो एडिशनल एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया गया है। ये एसयूवी को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करेगा।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

कंपनी ने एक्सेसरीज के इस कलेक्शन को न केवल आपके एसयूवी को आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए पेश किया है। बल्कि कुछ ऐसी भी एक्सेसरीज हैं जो कि आपकी कार कार को डेंट और स्क्रैच से भी महफूज रखेंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी को सामने से सुरक्षित रखने के लिए फ्रंट कवरिंग गॉर्ड पेश किया है, ये गॉर्ड चार अलग अलग स्टाइल में उपलब्ध है।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

इसके अलावा बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर गॉर्ड, स्टेप्ड रियर गॉर्ड से भी आप अपने एसयूवी को सुरक्षित बना सकते हैं। आज के समय में सड़कों पर गाड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए ये गॉर्ड आपकी एसयूवी को किसी भी प्रकार के डेंट और स्क्रैच से पूरी तरह से सुरक्षित रखेंगे।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

वहीं कंपनी ने कुछ यूटीलिटी एक्सेसरीज को भी पेश किया है, जिनकी आज के समय में खासी जरूरत देखने को मिलती है।

कंपनी ने टीयूवी 300 प्लस के लिये नये आकर्षक रूफ करियर और हांडी रैक करियर को बतौर एक्सेसरीज पेश किया है। इनका प्रयोग आप अपने वाहन के छत पर और पिछले हिस्से में कर सकते हैं। लगेज आदि रखने के लिए ये एक बेहद ही उपयोगी एक्सेसरीज हैं।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

इसके अलावा महिंद्रा टीयूवी 300प्लस के लिए कम्फर्ट और इंटरटेन्मेंट एक्सेसरीज को भी कंपनी ने बाजार में उतारा है। जिसमें एल्यूमीनियम साइड स्टेप्स, आॅडियो इन्फोटेंमेंट अपग्रेडेट किट, हेड अप डिसप्ले, पिछली सीट पर बैठे लोेगों के लिए इंटरटेन्मेंट सिस्टम, 7 इंच का बेहतरीन डिसप्ले, कार इनवर्टर, यूएसबी चॉर्जर, कार चिलर और वॉर्मर और बेहतरीन सीट कवॅर्स का भी प्रयोग आप अपनी एसयूवी में कर सकते हैं।

Mahindra TUV 300 प्लस में लगायें ये बेहतरीन एक्सेसरीज

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी नई टीयूवी 300प्लस में 2.2 लीटर की क्षमता का दमदार एमहॉक इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 120 बीएचपी की शानदार पॉवर के साथ 280 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। टीयूवी 300प्लस माइक्रो हाइब्रिड तकनीकी से लैस है और भारतीय बाजार में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian automaker Mahindra & Mahindra recently launched the TUV300 Plus in the Indian market. Now, the company has revealed the list of accessories for the extended version of the SUV. The Mahindra TUV300 Plus gets a host of accessories to improve its looks.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X