TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
महिंद्रा TUV300 के साथ अब लग्जरी किट् भी - जानिए क्या-क्या है इस किट् में
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 के लिए लग्जरी एडिशन किट्स लेकर आई है। इसके जरिए एसयूवी के लुक को और बढ़ाया जा सकता है। इस लग्जरी किट्स की वजह से महिंद्रा TUV300 अब और भी ज्यादा प्रीमियम लगती है।
महिंद्रा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। वेबसाइट पर सभी लग्जरी किट्स की बकायदे लिस्ट भी दी गई है। हालांकि ये सुविधा सिर्फ T8 वेरिएंट के लिए ही है।
लग्जरी एडिशन किट् 1 की बात करें तो इसमें फॉक्स लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस किट् में 6.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है जो नेविगेशन और रिवर्स कैमरा के साथ आता है।
महंद्रा TUV300 के लुक को और भी बढ़ाने के लिए इस किट् द्वारा ORVMs पर क्रोम गार्नशिंग, लोवर फ्रंट ग्रिल और डोर हैंडल्स ईत्यादि दिए जा रहे हैं।
लग्जरी किट् 2 की बात करें तो इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले विद् जीपीएसस, ग्लॉसी ब्लैक फ्लोटिंग रूफ डेकल्स विद् बोनट स्ट्राइप्स, टेल क्लस्टर पर क्रोम गार्निशिंग ईत्यादि ऑफर की जा रही है।
महिंद्रा TUV300 में कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है जो 100 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
बता दें कि महिंद्रा पहला कार निर्माता था जिसने इस सेगमेंट में डीजल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया था। अब हाल में ही टाटा ने भी अपनी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में AMT का विकल्प दिया है।
हालांकि महिंद्रा ने अभी तक इन लग्जरी किट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसके लिए ग्राहक अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशीप से कॉन्टैक्ट कर सकते है।
पीछले दिनों में महिंद्रा TUV300 की लोकप्रियता में कुछ गिरावट आई है। अब इन लग्जरी किट्स के जरिए कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ खिंचना चाहती है।
वैसे अगर आपके पास महिंद्रा TUV300 है या उसे खरीदना चाहते हैं तो ये किट्स जरूर ही आपकी कार को एक अलग फील देंगे।