महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

महिंद्रा S201 के इंटीरियर की तस्वीरें ऑनलाइन तस्वीरें लीक हो गई हैं। तस्वीरें में आपको वो सारे फीचर्स मिल जाएंगो जो आप इस 5-सीटर एसयूवी से उम्मीद लगाकर बैठे हैं और जो मारुति ब्रेजा से मुकाबला कर सकें। बता दें कि महिंद्रा S201 एसयूवी कंपनी की बहुप्रतिक्षित कार है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। भारत में महिंद्रा S201 की टेस्टिंग जारी है और ये कभी भी लॉन्च हो सकती है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

महिंद्रा S201 की जो तस्वीरें लीक हुई हैं उससे पता चलता है कि अपने सेगमेंट में एक बेस्ट कार होने जा रही है। बता दें कि महिंद्रा S201 ग्लोबल मार्केट में इसे सैंग्यॉन्ग टिवोली के अंतर्गत बेचा जाता है जो कि भारत में बेहतरनी इंटीरियर के साथ आया है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

इतना ही नहीं गाड़ीवाड़ी को तस्वरें मिली हैं उससे कार के एक्सटीरियर डिटेल्स भी बाहर आ गए हैं। महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी को फिलहाल S201 कोडनेम दिया गया है पर बहुतों का कहना है कि इसे महिंद्रा XUV 300 नाम से भी उतारा जा सकता है। हालांकि ये बस एक अनुमान भर है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

ये पहली बार नहीं है जब महिंद्रा S201 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी ये एसयूवी स्पॉट हो चुकी है लेकिन इंटीरियर डिटेल्स पहली बार बाहर आए हैं। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एल्टुरस जी4 एसयूवी को लॉन्च किया है जो कि कंपनी की अब तक की सबसे महंगी एसयूवी है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

बात करें महिंद्रा S201 के एक्सटीरियर की तो इसके फ्रंट में ब्लैक एक्सेंट के साथ रैपअराउंड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बंपर और ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन कलर में लॉन्च की जा सकती है। कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलैक्ट्रिक ओवीआरएम के साथ टर्न सिग्नल लाइट और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएगें।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

महिंद्रा S201 कें इंजन का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इसे मौजूदा 1.2-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ उतार सकती है। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा मराजो में भी यही 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है। हालांकि महिंद्रा S201 के डीजल इंजन को डिट्यून किया जा सकता है। महिंद्रा इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा S201 में डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड के तौर पर दिये जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया जा सकता है।

महिंद्रा S201 के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा — मारुति ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर

भारत में महिंद्रा S201 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो यह एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन जैसी कारों को चुनौती पेश करेगी। इसके अलावा महिंद्रा हुंडई की क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक और कार बना रही है जिसे 2019 में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra S201 Interior Spy Pics Out — Comes Loaded To Take On The Maruti Brezza! Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 4, 2018, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X