महिंद्रा की अपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉट

सैंगयॉन्ग टिवोली के स्थान पर जल्द ही महिंद्रा भारत में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट-एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जिसे महिंद्रा ने S201 कोडनेम दिया है।

By Abhishek Dubey

सैंगयॉन्ग टिवोली के स्थान पर जल्द ही महिंद्रा भारत में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जिसे महिंद्रा ने S201 कोडनेम दिया है। अब इस एसयूवी टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट किया गया है। इसे बैंगलोर में देखा गया है। कार को कुछ ही महिनों में लॉन्च किया जाना है इसलिए लगता है कि ये लगभग प्रोडक्शन रेडी मॉडल है।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

बता दें कि इससे पहले भी ये SUV कई बार स्पॉट की जा चुकी है। यह कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार को इसी वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

कार पूरी तरह से केमूफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, ऐसे में इसके स्टाइल और डिज़ाइन की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस दौरान इस कार के बॉडी पैनल, हेडलाइट ईत्यादि को आसानी से देखा जा सकता है।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

तस्वीरें देखकर पता लगता है कि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में स्लीक एलईडी टेललैंप, ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील और इंटीग्रेटेड एलईडी ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर लगे हैं।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

महिंद्रा S201 के फ्रंट में ब्लैक एक्सेंट के साथ रैपअराउंड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बंपर और ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन कलर में लॉन्च की जा सकती है। कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलैक्ट्रिक ओवीआरएम के साथ टर्न सिग्नल लाइट और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएगें।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

महिंद्रा S201 कें इंजन का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इसे मौजूदा 1.2-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ उतार सकती है। महिंद्रा इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

भारत में महिंद्रा S201 के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो यह एसयूवी सुजुकी ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और रेनॉ डस्टर जैसी कारों को चुनौती पेश करेगी। कंपनी इसे इसी साल लॉन्च कर सकती है।

महिंद्रा की मपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉटेड

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra S201 Compact-SUV Spied Testing Again. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X