महिंद्रा मराजो के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मराजो को भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये में पेश किया है। Mahindra Marazzo एक प्रीमियम एमयूवी है और कंपनी ने इसका निर्माण शॉर्क से प्रेरित होकर किया है।

भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्मेंट में भी प्रतिस्पर्धा की भारी जंग छिड़ी है। एसयूवी सेग्मेंट के बाद अब वाहन निर्माताओं का ध्यान मल्टी यूटिलिटी व्हीकल पर आ टिकी है। इसी क्रम में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमयूवी Mahindra Marazzo को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस एमपीवी में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे बाजार में मौजूदा एमपीवी वाहनों से अलग बनाते हैं।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मराजो को भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये में पेश किया है। Mahindra Marazzo एक प्रीमियम एमयूवी है और कंपनी ने इसका निर्माण शॉर्क से प्रेरित होकर किया है। इसके लिए कंपनी ने जो टीवीसी तैयार किया है उसमें भी ये साफ तौर पर दिखाया जा रहा है कि किस तरह शॉर्क के विभिन्न अंगों से प्रेरित होकर मराजो का निर्माण किया गया है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

शुरूआती दौर में कंपनी ने मराजो को U321 कोडनेम दिया था, उस वक्त कई बार इस एमयूवी को भारतीय सड़क पर रोड़ टेस्ट के दौरान देखा गया था। फिलहाल महिंद्रा मराजो केवल डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इस एमयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का दमदार 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि एमयूवी को 121 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

इसके अलावा महिंद्रा मराजो में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई और भी बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि बेशक भारतीय ग्राहकों को बेहद पसंद आयेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं बेहतरीन फीचर्स के बारे में बतायेंगे जो कि इस एमयूवी को बेहतर बनाते हैं।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

शार्क से प्रेरित डिजाइन:

जैसा कि हमने आपके पूर्व में बताया है कि कंपनी ने इस एमयूवी को शॉर्क से प्रेरित होकर तैयार किया है। इसमें शॉर्क के जबड़े और दांत से प्रेरित होकर मराजो के फ्रंट ग्रील को तैयार किया गया है। इसके आलावा शॉर्क के फिन से प्रेरित होकर टेल लैम्प और एंटिना बनाया गया है। पूरी एमयूवी को ही एक बेहतर और आकर्षक लुक देने की कोशिश की गई है। देखने में महिंद्रा मराजो एक लग्जरी एमपीवी का अहसास कराती है इसके अलावा इसमें जिन फीचर्स का प्रयोग किया गया है वो इसे और भी आधुनिक और बेहतर बनाते हैं।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

सराउंड कूल टेक्नोलॉजी:

महिंद्रा मराजो के फीचर्स की फेहरिस्त में सराउंड कूल टेक्नोलॉजी सबसे प्रमुख है। इस तकनीकी का प्रयोग भारतीय आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री में पहली बार किया जा रहा है। इस तकनीकी की मदद से कार के भीतर कूलिंग को और बेहतर बना दिया गया है। मराजो के भीतर छत पर एसी वेंट को शमिल किया गया है जो कि दूसरे और तीसरे पंक्ति में बैठे लोगों को भी पर्याप्त कूलिंग प्रदान करता है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल तकनीकी की मदद से इसका एसी अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। आम तौर पर देखा जाता है कि एमपीवी वाहनों में कूलिंग को लेकर लोग ज्यादातर परेशान रहते हैं। लोगों की शिकायत रहती है कि कार के पिछले हिस्से में बैठे लोगों को उतनी कूलिंग नहीं मिलती है या फिर कार के भीतर का तापमान देरी से ठंडा होता है लेकिन महिंद्रा माराजो के साथ ऐसा नहीं है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

इको सेंस:

इको सेंस भी एक बेहद ही उपयोगी फीचर है, ऐसा नहीं है कि इस तकनीकी का प्रयोग पहली बार महिंद्रा के वाहनों में किया जा रहा है। इससे पूर्व भी कंपनी ने इस तकनीकी का प्रयोग अपने अन्य मॉडलो में कर चुकी है। इको सेंस वाहन को और भी बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करता है। ये दर्शाता है कि आपका वाहन कितना बेहतर ढंग से ड्राइव किया जा रहा है ताकि आपको बेहतर माइलेज मिल सके। इसके अलावा इको सेंस कॉर्बन उत्सर्जन को भी कम करने में पूरी मदद करता है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

इमरजेंशी कॉल:

महिंद्रा मराजो में एक और बेहद ही यूनिक तकनीक का प्रयोग किया है। अपने क्लॉस में पहली कार महिंद्रा मराजो में इमरजेंशी कॉल सिस्टम का प्रयोग किया है। ये एक तरह का सेफ्टी फीचर है जिससे आपका मोबाइल फोन कनेक्ट होता है। यदि कोई भी आपात स्थिती बनती है या ​किसी दुर्घटना के चलते कार के एयरबैग निकलते हैं तो उस स्थिती में ये सिस्टम तत्काल अपनके मोबाइल से इमरजेंशी कॉल कनेक्ट करेगा। इसके अलावा एसएमएस के द्वारा इमरजेंशी मैसेज भी भेजेगा इसमें दुर्घटना स्थल की लोकेशन भी शामिल होगी। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन को इस ​फीचर से कनेक्ट करना होगा और महिंद्रा के ब्लूसेंस एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसी एप्प में आप अपने इमरजेंशी नंबर को सेव करेंगे। ​आप अपने किसी परिजन, दोस्त आदि का भी इमरजेंशी कॉन्टैक्ट नंबर दे सकते हैं।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

NVH कंट्रोल तकनीकी:

कंपनी ने Mahindra Marazzo के इंटीरियर को बेहद ही स्पेशियस और खास बनाया है। इसके निर्माण कंपनी ने एनवीएच कंट्रोल तकनीकी का प्रयोग किया है। जिसके चलते ये वाहन की ध्वनी और बाहर से आने वाले आवाज को कार के भीतर कम करता है। इसके अलावा तेज रफ्तार में ड्राइविंग के दौरान भी कार में कम वाइब्रेसन होता है। कंपनी ने कार के फ्रेम को बेहद ही मजबूत और सिक्योर बनाया है। अपने क्लॉस में इस तकनीकी का पहली बार प्रयोग किया गया है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

मल्टीपल सीटिंग आॅप्शन और कन्फीगरेशन:

कंपनी ने मराजो में मल्टीपल सीटिंग आॅप्शन प्रदान किया है जो कि इसे अपने क्लॉस में और भी बेहतर बनाता है। कार के भीतर ज्यादा स्पेश के साथ ही ये दो अलग अलग सीटिंग आॅप्शन में उपलब्ध है। नई महिंद्रा मराजो 7 सीटर और 8 सीटर दोनों ही विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके दूसरे और तीसरी पंक्ति की सीट को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है जिससे कार के भीतर और भी ज्यादा लगेज स्पेश मिलता है। इसके अलावा दूसरी पंक्ति की सीट को आसानी से 60:40 के रेशियो में मोड़ा जा सकता है। कुल मिलाकर कंपनी ने इस एमपीवी में बेहद ही शानदार स्पेश प्रदान किया है। यदि आप इसे लेकर आउटिंग आदि पर अपनी फैमिली के साथ जाते हैं तो आपको अपने लगेज आदि रखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

7.0- इंच ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम:

कंपनी ने महिंद्रा मराजो में मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें 7.0- इंच ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया गया है जिसे बहुत ही आकर्षक और स्मूथ डिजाइन दिया गया है। ये एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड आॅटो दोनों को ही सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में बेहतरीन स्पीकर्स भी प्रदान किये गये हैं जो कि आपके सफर को और ज्यादा संगीतमय बनाने के लिए काफी है। इस इन्फोटेंमेंट सिस्टम में बिल्ट इल नेविगेशन सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है।

Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

महिंद्रा मराजो के अन्य फीचर्स:

  • क्रूज कंट्रोल
  • इको मोड
  • ड्यूअल एयरबैग
  • चारों पहियों में डिस्क ब्रेक
  • रियर पार्किंग सेंसर कैमरा
  • कॉर्नरिंग हेडलैम्प
  • 8 वे एडजेस्टेबल सीट
  • इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
  • 17 इंच 6 स्पोक एलॉय व्हील
  • Mahindra Marazzo के वो शानदार फीचर्स जिसे जानकार हैरान हो जायेंगे

    महिंद्रा मराजो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

    महिंद्रा मराजो को बेहद ही अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसे एक नये प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो कि कार को बाहर और भीतर दोनों ही ​जगहों से बेहतर बनाते हैं। कंपनी को इस एमपीवी से खासी उम्मीदे हैं। इसके निर्माण में कंपनी ने किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अलावा इसमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इस ड्यूअल एयरबैग को स्टैंडर्ड बनाया है। जानकारों का मानना है कि ये एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी एरटिगा को कड़ी टक्कर देगी। इसके अलावा कंपनी ने जिस तरह से इस एमपीवी को तैयार किया है उसे देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये एमपीवी भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए ये एमपीवी एक आदर्श कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo Top Features: Mahindra & Mahindra launched the new Marazzo MPV at a starting price of Rs 9.99 lakh ex-showroom. The Mahindra Marazzo is currently available only in a diesel format – a 1.5-litre four-cylinder unit which makes 121bhp and 300Nm of torque. The engine is mated to a 6-speed manual and all the power is sent to the front axle. That said, here are the top features of the Mahindra Marazzo you should know!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X