एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

महिंद्रा और महिंद्रा अपनी पॉपुलर कार KUV100 NXT का ANT वर्जन लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार दिख रही है। लेकिन लॉन्च से पहले भारतीय सड़कों पर उसकी टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में बैंगलोर की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान ड्राइवस्पार्क ने उसे स्पॉट किया है।

एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

बड़ी बात ये है कि जब महिंद्रा KUV100 NXT AMT को टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो उसके ऊपर कोई कवर या स्टीकर नहीं लगा था। हाालंकि उसके पीछे में AMT का बैजिंग जरूर लगा था। हालांकि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि महिंद्रा KUV100 NXT AMT के डिजाइन या लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये कार मार्केट में पहले से मौजूद है इसलिए इसपर कोई स्टीकर नहीं लगाया गया था। बता दें कि महिंद्रा KUV100 NXT के फेसलिफ्ट वर्जन को 2017 में लॉन्च किया गया था और अब इसे ऑटोमैटिक के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।

एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

डिजाइन की तरह ही महिंद्रा KUV100 NXT AMT के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि क्योंकि कार ऑटोमैटिक है इसलिए इसमें गियबॉक्स के लिए नए गियर लिवर लगे हैं। स्पॉट की गई महिंद्रा KUV100 NXT AMT में मल्टीस्पोक अलॉय व्हील और रिवर्स पार्किंग सेंसर लगे थे।

एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

अनुमान है कि महिंद्रा KUV100 NXT AMT के इंजन या अन्य कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किये जाएंगे। अभी ये भी साफ नहीं है कि AMT गियरबॉक्स पेट्रोल वेरिएंट में मिलेगा या डीजल में। महिंद्रा KUV100 NXT पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन लगा है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

वहीं बात अगर महिंद्रा KUV100 NXT के डीजल वेरिएंट की करें तो इसमें भी 1.2 लीटर का इंजन लगा हो जो कि 77 बीएचपी की पावर देता है और 190 न्यूटन मीटर तक की टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इस इंजन में भी ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। बता दें कि महिंद्रा KUV100 NXT 5-सीटर और 6-सीटर मॉडल में भी उपलब्ध है।

एक्सक्लूसिव: महिंद्रा KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

वैसे अभी एकदम सही अंदाजा तो नहीं है कि महिंद्रा KUV100 NXT AMT को कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन क्चोंकि त्योहार का सीजन चल रहा और सभी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं या अपडेट कर रही हैं तो संभव है कि महिंद्रा KUV100 NXT AMT को भी दीवाली तक लॉन्च कर दिया जाए।

एक्सक्लूसिव: महिंद्र KUV100 NXT AMT टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

ऑटोमैटिक के कारण महिंद्रा KUV100 NXT AMT के कीमतें भी स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं। फिलहाल महिंद्रा KUV100 NXT की कीमत 4.68 लाख से शुरू होती है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 7.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली तक जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
EXCLUSIVE: Mahindra KUV100 NXT AMT Spotted Testing In Bangalore. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X