TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
महिंद्रा लीज़ स्कीम: महिंद्रा की कार खरीदना हुआ अब और भी आसान
देश की प्रख्यात कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहन को लीज़ पर देने की स्कीम की शुरू की है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कंपनी बिना किसी डाउन पेमेंट के एक निश्चित अवधि के लिए पैसेंजर वाहनों को मासिक शुल्क पर देगी। फिलहाल यह स्कीम सिर्फ KUV1OO NXT और XUV5OO के लिए ही उपलब्ध है।
KUV1OO NXT के लीज़ की मासिक शुरुआती शुल्क 13,499 रुपए है और XUV5OO की मासिक शुरुआती शुल्क 32,999 रुपए है। इस कीमत में वाहन की मेंटेनेंस कॉस्ट, रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ऑन-रोड असिस्टेंस और एक्सीडेंटल सर्विस शामिल हैं।
इस लीज़ स्कीम की मदद से ग्राहक अपने वर्तमान मॉडल को भी अपग्रेड कर पाएंगे। लीज़ के अंत में बिना किसी झंझट के कंपनी वाहन को वापस लेगी और उसके बाद आप फिर से नई गाड़ी लीज़ पर ले सकते है।
मौजूदा समय में यह स्कीम सिर्फ 6 शहरों के लिए लाई गयी है। जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, अहमदाबाद और पूणे जैसे शहर शामिल है। हालांकी, कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि अगले चरण में इस स्कीम को और 19 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
इस स्कीम को सफल बनाने के लिए महिंद्रा ने Orix और ALD ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी की है और अगले फेस में KUV100, TUV300, Scorpio और Marazzo को भी जोड़ा जाएगा। शहर और मॉडल के आधार पर वाहनो को पांच साल के लिए लीज़ पर लिया जा सकता है।
लॉन्च के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रुप CFO और ग्रुप CIO, वी एस पार्थसारथी ने कहा कि "हमारा लीज़ स्कीम एक कैटेगरी बनाने वाला "No-Worry" प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों के लिए नया अनुभव है और ऑनरशिप की सुविधा प्रदान करता है। इसका लक्ष्य छोटे व्यवसायियों और नए क्लास के ग्राहकों को प्रोत्साहन देना है।" महिंद्रा एंड महिंद्रा इस लीज़िंग स्कीम से ग्राहकों को बिलकुल नए तरह का अनुभव प्रदान करेगा, जिससे कंपनी के ग्रोथ के साथ नए ग्राहक भी जुडे़ंगे।