2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

महिंद्रा ने अपडेटेड 2019 बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च कर दिया है। अब महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 1.7T वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसका मौजूदा 1.3T और 1.5T वेरिएंट भी बिकता रहेगा। इसकी शुरुआती कीमत 6.66 लाख है जो टॉप मॉडल 1.7T के लिए 6.88 लाख तक जाती है। सभी कीमतें पुणे क एक्स-शोरूम कीमत है।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

नया 1.7 टन कपैसिटी वाला बोलेरो पिक-अप का यह वर्जन 2.5-लीटर M2DI-CR डीजल इंजन पर चलता है जिसे बेहतर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है। 1.3 और 1.5 टन वाला महिंद्रा बोलेरो पिक-अप का इंजन 63 बीएचपी की पावर पैदा करे की क्षमता रखता है। वहीं 1.7 टन वाला बोलेरो पिक-अप 70 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप को कंपनी ने महा स्ट्रॉन्ग बोलेरो पिक-अप का खिताब दिया है। कंपनी का दावा है कि इस उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो ज्यादा सामान ढ़ोना चाहते हैं। नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप में 2765 मिलीमीटर लंबाई का कार्गो डेक दिया गया है जो कि एक बार में कई टन सामान ढ़ोने की क्षमता रखता है।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप के अन्य अपडेट की बात करें तो इसमें नया फ्रेश इंटीरियर मिलता है और साथ ही पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल सीट मिलते हैं।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

मैकेनिकल तौर पर भी 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप में कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें अब डबल-बियरिंग एक्सल, मजबूत 9-लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 15 इंच के बड़े टायर मिलते हैं। नए सस्पेंशन देने के कारण कंपनी का दावा है कि ये पिक-अप को लंबी दुरी तक ले जाने और कम मेंटेनेस में मदद करेगा।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

इसके साथ ही 1.3 और 1.5T वेरिएंट में भी ऐसे ही अपडेट किये गए हैं। हालांकि इन छोटे वेरिएंट में 8-लिफ सस्पेंशन दिया गया है। 1.7 टन की क्षमता हो जाने के कारण महिंद्रा बोलेरो पिक-अप अब इस समय देश की सबसे बेहतरीन पिक-अप में शामिल हो गई है।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप में बस पिकअप कैपेसिटी ही नहीं बढ़ी है। इसकी माइलेज भी शानदार है। कंपनी का दावा है कि 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 1 लीटर डीजल में 14 किलोमीटर तक जा सकती है।

2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप भारत में लॉन्च - कीमत 6.6 लाख

बता दें कि SCV सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरे पिक-अप कंपनी के लिए सबसे मुख्य प्रोडक्ट है। कंपनी के अनुसार मात्र वित्त वर्ष 2018 में ही इसकी 160,000 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। महिंद्रा ने दावा किया है कि उसके पास बोलेरो पिक-अप के अब तक दस लाख से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Mahindra Bolero Pik-Up Launched In India At 6.66 Lakh — Offers The Best Load-Carrying Capacity. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 12, 2018, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X