आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी एल्टुरस (Alturas) को पेश करने जा रही है। इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा है।

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी एल्टुरस (Alturas) को पेश करने जा रही है। इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। इसके पूर्व में कंपनी ने घोषणा की थी कि इस एसयूवी को आगामी 19 नवंबर को लांच किया जायेगा लेकिन अब कंपनी ने कुछ कारणों की वजह से इसकी लांचिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिंद्रा एल्टुरस को 24 नवंबर को बाजार में पेश किया जायेगा। इतना ही नहीं इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 23 लाख रुपये तक हो सकती है।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

आपको बता दें कि, नई महिंद्रा एल्टुरस को कंपनी ने अपने सहयोगी सैंग्योंग के मशहूर मॉडल जी4 रैक्सटन के प्लेटफार्म पर ​तैयार किया है। इस एसयूवी को सबसे पहली बार बीते आॅटो एक्सपो में प्र​दर्शित किया गया था। अब इस आने वाली एसयूवी की कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा कि सैंग्योंग रैक्सटन को 23 से 25 लाख रुपये के बीच में बेचा जा रहा था। ऐसे में इसके प्लेटफार्म पर तैयार किये गये इस एसयूवी की कीमत भी इसी के बीच यानी कि तकरीबन 24 लाख रुपये के आस पास होगी।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

कुछ लोग इस कार को एक्सयूवी 700 के नाम से भी जान रहे हैं। इस एसयूवी को कई बार भारतीय सड़कों पर रोड़ टेस्ट के दौरान देखा गया है। महिंद्रा एल्टुरस के टेस्टिंग की कई तस्वीरों को हमने भी पूर्व में साझा किया था। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टी की थी कि इस एसयूवी को एल्टुरस के नाम से जाना जायेगा।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

गौरतलब हो कि इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 184 बीएचपी की पॉवर और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 7 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

ये एक आॅल व्हील ड्राइव एसयूवी है। फिलहाल कंपनी इसे डीजल इंजन के साथ पेश करेगी कुछ दिनों के बाद इसके पेट्रोल वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि, महिंद्रा एल्टुरस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। डीलर्स द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एसयूवी के बारे में कई लोग इंक्वॉयरी कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि इसका प्रदर्शन भी बेहतर होगा।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

महिंद्रा एल्टुरस को कंपनी अपने घरेलु बाजार में तैयार कर रही है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत रैक्सटन के मुकाबले कम होगी। फिलहाल इस प्राइज सेग्मेंट में महिंद्रा का कोई भी वाहन नहीं है। ये एसयूवी देश की सड़क पर फर्राटा भर रही टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड इंडेवर और हाल ही में पेश की गई होंडा सीआरवी को कड़ी टक्कर देगी। इस प्राइज सेग्मेंट में ये सभी बड़े प्लेयर हैं जो कि इस समय भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आ रही है महिंद्रा की दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत भी होगी शानदार

महिंद्रा एल्टुरस पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

महिंद्रा एल्टुरस में कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स का प्रयोग करेगी जो कि इंडियन ब्रांड्स के वाहनों में देखने को कमतर मिलते हैं। इस समय कंपनी जो भी वाहन पेश कर रही है उसके फीचर्स और तकनीक पर विशेष ध्यान रख रही है। इसके अलावा इस एसयूवी को रैक्सटन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है तो बेशक ये एक अत्याधुनिक तकनीक से लबरेज एसयूवी होगी। हालांकि लांचिंग के पहले इसके सटीक कीमत के बारे में बता पाना मुश्किल है। लेकिन उपर जो कीमत दी गई है वो आॅटो एक्सपर्टस के राय पर आधारित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Alturas Price Details: The new Mahindra XUV 700 or Alturas price figures are expected to start from Rs 23 lakh ex-showroom. Mahindra Automotive will launch the Alturas (the brand's flagship offering) on November 24. Here we are giving detail about all new Mahindra Alturas price, features and specifications.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X