महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में आखिरकार अब तक की सबसे दमदार एसयूवी Alturas G4 को लांच कर दिया है।

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में आखिरकार अब तक की सबसे दमदार एसयूवी Mahindra Alturas G4 को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई महिंद्रा एल्टुरस की शुरूआती कीमत 26.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) तय की गई है। नई एल्टुरस को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है एक है टू व्हील ड्राइव और दूसरा है फोर व्हील ड्राइव है। टॉप एंड वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 29.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) तय की है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

नई महिंद्रा एल्टुरस को कंपनी ने सैंग्योंग रैक्सटन के फोर्थ जेनरेशन प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इस एसयूवी को कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल बताया गया है। इसमें कंपनी ने दमदार इंजन के साथ साथ आकर्षक डिजाइन भी प्रदान किया है। महिंद्रा एल्टुरस जी4 के फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें बड़ा बोनट प्रदान किया है जिसे बहुत सारे कैरेक्टर लाइन से सजाया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में महिंद्रा का अपना पारंपरिक फ्रंट ग्रील प्रयोग किया गया है जिसे क्रोम से सजाया गया है। पिछले रैक्स्टन मॉडल में ये नहीं था।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

डीआरएल के साथ शानदार हेडलैम्प, लोबीम लाइट के लिए एचआईडी, और हाई बीम के लिए हालोजन बल्ब का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही एलईडी फॉग लैम्प को कॉनर्रिंग लाइट के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा एल्टुरस जी4 के साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो कंपनी ने इसें 18 इंच का शानदार 5 स्पोर्ट मशीन्ड एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक बनाते हैं।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

विंडो के साइड को क्रोम फीनिश दिया गया है जो कि ग्लॉसी ब्लैक पेंट के साथ बेहद ही शानदार लुक प्रदान करता है। ओआरवीएम यानि कि साइड मिरर में ही एलईडी टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल रात में और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। एसयूवी के पिछले हिस्से में बेहतरीन एलईडी टेल लैम्प का प्रयोग किया गया है। जिसे क्रोम स्ट्रीप से सजाया गया है। कंपनी ने कार के पिछले बोनट के बिलकुल बीच में "ALTURAS G4" का बैज लगाया है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

जैसे ही आप महिंद्रा एल्टुरस जी4 का दरवाजा खोलते हैं ड्राइविंग सीट आपका पीछे होते हुए आपका स्वागत करता है और आप जैसे ही सीट पर बैठ जाते हैं ये वापस अपनी सही जगह पर आ जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी के डैशबोर्ड को सॉफ्ट लैदर ट्च दिया है। कुल मिलाकर एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह प्रीमियम फील एंड ट्च दिया है। एसयूवी के भीतर सेंटर कंसोल को भी लैदर फीनिश दिया गया है। इसके अलावा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जिस पर सभी कंट्रोल बटन को शामिल किया गया है। एयसूवी को ड्राइव करते समय चालक को किसी भी फंक्शन को आॅपरेट करने में कोई असुविधा नहीं होगी। जिससे चालक अपना पूरा ध्यान ड्राइव के समय सड़क पर रख सकेगा। इन बटन के जरिये इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इन्फोटेंमें​ट सिस्टम सभी को आॅपरेट किया जा सकता है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

कंपनी ने इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाने में पूरी मदद करते हैं। इस फ्लैगशिप मॉडल में कंपनी ने 8 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन युनिट प्रदान किया है। जिसे आप एंड्रॉएड आॅटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलाव इस एसयूवी में कंपनी ने 6 स्पीकर प्रदान किया है। इसके अलावा कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी 7 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया है। जिसमें एसयूवी से जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित किया जाता है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

अन्य फीचर्स में कंपनी ने टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर पार्क एसिस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, इल्यूमिनेटेड ग्लॅव बॉक्स, टायर प्रेसर सेंसर, इलेक्ट्रिक पॉर्क आदि को स्टैंर्डड फीचर्स के तौर पर शामिल किया गया है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

इस एसयूवी को कंपनी ने सेवन सीटर आॅप्शन के साथ पेश किया है। यानि कि इसमें 7 सीटें दी गई हैं, इसलिए कार के भीतर ज्यादा से ज्यादा स्पेश प्रदान किया गया है। यदि आप दूसरी और तीसरी पंक्ति के सीट को फोल्ड कर देते हैं तो आपको अपने लगेज को रखने के लिए और भी ज्यादा स्पेश मिल जाता है। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीट को 60:40 के रेशियो से फोल्ड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने एल्टुरस में 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबीलिटी कंट्रोल, एंटी रोल प्रोटेक्शन, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईसोफिक चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

महिंद्रा एल्टुरस जी4 में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 184 बीएचपी की पॉवर और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 7 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। सबसे खास बात ये है कि इस ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को कंपनी ने मर्सडीज बेंज से लिया है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

महिंद्रा ने एल्टुरस की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। यदि आप भी इस शानदार एसयूवी का मजा लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 हजार रुपये बतौर बुकिंग राशि जमा करना होगा।

नई महिंद्रा एल्टुरस कुल 5 रंगों में उपलब्ध है। जिसमें न्यू पर्ल व्हाईट, नेपोली ब्लैक, लेकसाइड ब्राउन, डीसैट सिल्वर और रीगल ब्लू शामिल है।

महिंद्रा ने लांच की सबसे दमदार एसयूवी 'एल्टुरस', कीमत 26.95 लाख रुपये

Mahindra Alturas G4 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

ये नई एसयूवी कंपनी की तरफ से पेश की गई अब तक की सबसे प्रीमियम एसयूवी है। नई महिंद्रा एल्टुरस G4 का इंतजार देश को लंबे समय से था। इसे महिंद्रा के 'वल्र्ड आॅफ एसयूवी' द्वारा बेचा जायेगा। कंपनी ने इस एसयूवी में बेहतर तकनीकी और इंजन का प्रयोग किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट के प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में मदद करता है। इसके अलावा इस कीमत में कंपनी की तरफ से ये पहली पैसेंजर व्हीकल है। टॉप प्रीमियम एसयूवी सेग्मेंट में उतरक महिंद्रा ने एक नया बेंचमॉर्क तैयार किया है। ये एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड इंडेवर, स्कोडा कोडियाक और होंडा सीआरवी को टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Alturas G4 launched in India at a starting price of Rs XX.XX lakh, ex-showroom (Delhi). The Alturas G4 is the latest flagship SUV from the Mahindra brand, placed above the XUV500 model. The SUV is available in two variants: 2WD AT and 4WD AT. The top-end variant is priced at Rs XX.XX lakh.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X