टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

महिंद्रा एल्टुरस G4 K-NCAP (कोरियन) क्रैश टेस्ट का रिजल्ट बाहर आ गया है। कई ग्लोबल मार्केट में इसे महिंद्रा इनफर्नो के नाम से जाना जाता है और इसने काबिले तारिफ 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। महिंद्रा एल्टुरस जी4 के बारे में अधिक जानने के लिए आप इसका पुरा डिटेल रिव्यू पढ़ सकते हैं।

 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

महिंद्रा एल्टुरस G4 कंपनी की फ्लैगशीप एसयूवी अर्थात अब तक की सबसे महंगी कार है। इसे हाल ही में 26.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। महिंद्रा एल्टुरस G4, फोर्थ-जेनरेशन सैंग्यॉन्ग रेक्सटन पर आधारित है। तो आइये इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में कुछ जानते हैं जिसके कारण इसे 5-स्टार रेटिंग मिले हैं।

 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

सेफ्टी के लिए महिंद्रा एल्टुरस G4 में 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी रोल प्रोटेक्शन, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईसोफिक चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। ये सभी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर अर्थात सभी वेरिएंट में शामिल है।

 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

पिछले साल हुए कोरियन न्यू करा असेसमेंट प्रोग्राम (K-NCAP) में सैंग्यॉन्ग रेक्सटन जी4 को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी। महिंद्रा एल्टुरस जी4 में भी वही सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं।

 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

सुरक्षा जांच के दौरान एस्टुरस जी4 के फ्रंट क्रैश टेस्ट, साइड इम्पैक्ट टेस्ट, ऑफसेट फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट किये गए थे। इसके अलावा एसयूवी को ब्रेकिंग टेस्ट (गीला और सुखा), पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन (लेगफॉर्म और हेडफॉर्म) और सीट स्टेबिलिटी टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था।

 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस G4 SUV को मिले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

महिंद्रा एल्टुरस जी4 में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 184 बीएचपी की पॉवर और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। सबसे खास बात ये है कि इस ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को कंपनी ने मर्सडीज बेंज से लिया है।

कंपनी ने इस एसयूवी में बेहतर तकनीकी और इंजन का प्रयोग किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट के प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में मदद करता है। टॉप प्रीमियम एसयूवी सेग्मेंट में उतरक महिंद्रा ने एक नया बेंचमॉर्क तैयार किया है। ये एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा फॉर्चूनर, फोर्ड इंडेवर, स्कोडा कोडियाक और होंडा सीआरवी को टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Alturas G4 Global NCAP & K-NCAP Crash Test Results Revealed — Gets A Five-Star Rating. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 27, 2018, 13:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X