भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

भारतीय बाजार में अपना जलवा दिखाने के बाद हुंडई क्रेटा अब दक्षिण अफ्रीका का रूख करने जा रही है। भारत की बनी क्रेटा का नया फेसलिफ्ट मॉडल दक्षिण अफ्रीकी बाजार में भी पेश किया जायेगा।

भारतीय बाजार में अपना जलवा दिखाने के बाद हुंडई क्रेटा अब दक्षिण अफ्रीका का रूख करने जा रही है। भारत की बनी क्रेटा का नया फेसलिफ्ट मॉडल दक्षिण अफ्रीकी बाजार में भी पेश किया जायेगा। कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी इस कार के फेसलिफ्ट संस्करण को नये तकनीकी बदलाव के साथ दक्षिण अफ्रीका में भी पेश करने जा रही है। सबसे खास बात ये है कि, जिस मॉडल को साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट किया जायेगा उसका प्रोडक्शन चेन्नई स्थित प्लांट में किया जायेगा।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में बनी अपनी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को आगामी जुलाई-अगस्त माह में दक्षिण अफ्रीकी बाजार में उतारेगी। हुंडई इस नये फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ तकनीकी बदलाव के साथ ही फीचर्स में परिवर्तन कर इसे साउथ अफ्रीका भेजेगी।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

कंपनी ने क्रेटा में नये फ्रंट ग्रील, आकर्षक हेडलैम्प, ड्यूअल टोन बम्फर, स्कीड प्लेट्स, नये फॉग लैम्प और एलईडी डीआरएल को शामिल किया है। जो कि इसे और भी शानदार और बेहतर लुक प्रदान करते है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बेहतरीन डॉयमंड कट एलॉय व्हील का प्रयोग किया है।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

इतना ही नहीं, नई फेसलिफ्ट क्रेटा को एक नये रंग में भी बाजार में उतारा जायेगा। नये ब्लैक रूफ और ड्यूअल टोन के साथ फेसलिफ्टेड क्रेटा काफी आकर्षक लगेगी।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

वहीं कार के भीतर भी कंपनी ने काफी बदलाव किये हैं। कुछ ऐसे आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि क्रेटा को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं। 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में कंपनी ने सिक्स वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट को शामिल किया है। जो कि चालक को अपनी इच्छा के अनुसार सीट को फोल्ड करने की आजादी देगा। इसके अलावा स्लाइडिंग फ्रंट आॅर्मरेस्ट, वॉयरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, अपडेटेड इन्फोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले इस कार में शामिल किये गये मुख्य फीचर्स हैं।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

कंपनी कार के साथ एक स्मार्ट की बैंंड भी दे रही है, जिसमें एक घड़ी और फिटनेस ट्रैकर भी लगा होगा। कंपनी ने नई क्रेटा के सस्पेंशन को भी बेहतर बनाया है जो कि, राइड को और भी आरामदायक बनायेगा।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

यदि इंजन की बात करें तो कंपनी ने नई हुंडई क्रेटा में 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार 1.4 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। हालांकि इंजन में कंपनी ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। क्रेटा को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा है।

भारत में बनी Hyundai Creta फेसलिफ्ट जायेगी दक्षिण अफ्रीका

ये भी बताया जा रहा है कि, नई हुंडई क्रेटा अपने पिछले मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इस समय दक्षिण अफ्रीका में जो क्रेटा बेची जा रही है उसकी कीमत तकरीबन 16.66 लाख रुपये भारतीय मुद्रा है। वहीं भारतीय बाजार में ये कार 9.43 लाख रुपये में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
The 2018 Hyundai Creta facelift was introduced in India in May this year and the compact SUV is off to a good start. The Creta facelift will be soon introduced in South Africa with sales set to commence around July or August this year, with the car exported from Hyundai's Chennai-based facility.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X