लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

लेक्सस LX 570 में 5.7-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 362 बीएचपी की पावर और 530 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

By Abhishek Dubey

भारत में लेक्सस LX 570 को लॉन्च कर दिया गया है। लेक्सस दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। लेक्सस LX 570 को कंपनी ने 2.32 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) पर उतारा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इसे देश के किसी भी लेक्सस डीजलशीप पर बुक किया जा सकता है।

लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

लेक्सस LX 570 कंपनी की एक फ्लैगशीप एसयूवी है जो पुरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। इसे भी उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिस पर टोयोटा लैंड क्रूजर 200 बनी है। हालांकि अपनी डिजाइन के कारण लेक्सस LX 570 ज्यादा स्पोर्टी लगता है।

लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा और पुर्व कीमतें जानें।

  • भारत में आज पेट्रोल की कीमतें
  • भारत में आज डीजल की कीमतें
  • लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    लेक्सस LX 570 की डिजाइन काफी शानदार है। इसमें शार्प ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स लगाए गए हैं।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    इंटीरियर की बात करें तो हर लेक्सस कारों की तरह इसका इंटीरियर भी काफी लग्जूरियस है। इसे डुअल-टोन थीम पर बनाया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल और लेदर का इस्तेमाल किया गया है।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    कार के अंदर 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Mark Levinson का ऑडियो सिस्टम लगाया गया है जो कि 19 स्पीकर के साथ आता है।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    अन्य फीचर्स की बात करें तो लेक्सस LX 570 में वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, रियर पैसेंजर के लिए कूल सीट्स और रियर एंटरटेनमेंट विद् 11.6-इंच एलसीडी डिस्प्ले लगाया गया है।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट PB वेणुगोपाल ने इस मौकें पर कहा कि "LX 570 में पावर, परफॉरमेंस और परफेक्शन का तालमेल देखने को मिलता है। इसमें लगी 4WD की मदद से यह तरह से रास्तों पर बखूबी काम करती है। साथ ही इसमें ग्राहकों को बेहतर आराम भी मिलेगा।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    लेक्सस LX 570 एक सेवन-सीटर एसयूवी है। इसके थर्ड-रो सीट्स को फोल्ड किया जा सकता है, जिसे आप एक्सट्रा बूट लगेज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेक्सस LX 570 में 5.7-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 362 बीएचपी की पावर और 530 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    लग्जरी कार लेक्सस LX 570 भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    इसका एक्सीलेरेशन कमाल का है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 7.7 सेकंड का समय लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lexus LX 570 Launched In India; Priced At Rs 2.32 Crore. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X