काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

काइनेटिक ग्रुप ने हाल ही में पांच मोटरसाइकिल निर्माताओं से साझेदारी की है, जिसके तहत वो उनकी परफॉरमेंस और पावरफुल बाइक भारत में अपने ब्रांड के नीचे बेचेंगे। काइनेटिक ग्रुप ने जिनसे साझेदारी की है उनमें MV ऑगस्टा, नॉर्टन, SWM, FB मोन्डियाल और ह्योसंग शामिल हैं। इसके तहत काइनेटिक मोटरसाइकिल ने 7 नई बाइक भी उतारी दी है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

काइनेटिक ग्रुप ने MV ऑगस्टा ब्रूटेल 800 RR, नॉर्टन कमांडो, SWM सुपर डुअल, FB मोन्डियाल HPS 300, ह्योसंग GT 250 R और अक्विला 650 नाम से 7 नई बाइक लॉन्च की है। ये सभी मोटरसाइकिल 300 सीसी से 1,000 सीसी के बीच की है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

MV ऑगस्टा ब्रूटेल 800 RR

MV ऑगस्टा ब्रूटेल 800 RR को भारत में 18.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम (भारत) की कीमत पर उतारा गया है। इसमें 798 सीसी लिक्विड-कुल्ड, थ्री-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 244 किलोमीटर प्रतिघंटा से दौड़ने की क्षमता रखता है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

MV ऑगस्टा ब्रूटेल 800 RR कई सारे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आता है जैसे कि 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और 9-चैनल एबीएस ईत्यादी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्रेम्बो ब्रेकिंग और स्लिपर क्लच के साथ रिड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी भी मिलता है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

नॉर्टन कमांडो और डॉमिनेटर

नॉर्टन ने कमांडो और डॉमिनेटर को भारत में लॉन्च किया। कमांडो की कीमत 20.99 लाख और डॉमिनेटर की 23.70 लाख रुपए रखी गई है। दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की है। दोनों ही बाइक में 961 सीसी इन-लाइन, ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 79 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

नॉर्टन कमांडो और डॉमिनेटर में ढ़ेर सारे एडिशनल इक्विपमेंट मिलते हैं। सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साश ओहलिन सस्पेंशन और पीछे ट्विन शॉक अब्शॉर्बर मिलता है। दोनों ही बाइक में ब्रेम्बो ब्रेकिंग और एबीएस भी मिलता है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

SWM सुपर डुअल

SWM ने सुपर डुअल T (बेस वेरिएंट ) और सुपुर डुअल X लॉन्च किया। भारत में इन्हें क्रमशः 6.80 लाख और 7.30 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं। SWM सुपर डुअल में 650 सीसी लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 54 बीएचपी की पावर 53.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है और ब्रेम्बो ब्रेक और स्विचेबल एबीएस के साथ आता है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

FB मोन्डियाल HPS 300

FB मोन्डियाल ने HPS (हिप्स्टर) 300 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपए एक्स-शोरूम, भारत है। FB मोन्डियाल HPS 300 में 249 सीसी लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 24 बीएचपी की पावर और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगा है। साथ ही इसमें बॉश का एबीएस भी लगा है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

ह्योसंग GT 250 R और अक्विला 650

ह्योसंग ने 3.39 लाख और 5.55 लाख रुपए की कीमत के साथ क्रमशः ह्योसंग GT 250 R और अक्विला 650 नाम से भारत में दो मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ह्योसंग GT 250 R में 249 सीसी ऑयल-कुल्ड, वी-ट्विन इंजन लगा है जो कि 28 बीएचपी की पावर और 22.07 न्यूट मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

काइनेटिक मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की 7 नई बाइक - देखें एक नजर

वहीं ह्योसंग अक्विला 650 में 647 सीसी ट्विन-सिलिंडर का इंजन लगा है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 62 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्शॉर्बर लगा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kinetic Motoroyale Launches Seven New Bikes In India; Prices Start At Rs 3.37 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 12, 2018, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X