कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

किया भारतीय बाजार में सन 2019 तक अपने वाहनों के काफिले को उतारेगा। भारतीय बाजार के लिए किया की ​बड़ी योजनाएं है। सबसे पहले कंपनी देश की सड़क पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया स्पोर्टेज को लॉन्च करेगी।

भारतीय आॅटोमोबाइल बाजार लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियों की निगाहें देश के बाजार पर टिकी है। इसी क्रम में दुनिया भर में मशहूर दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किया 'Kia' भी हिंदुस्तान में अपने कदम रखने जा रही है। किया देश में अपनी एसपी कॉन्सेप्ट पर तैयार किये गये वाहन से शुरूआत करेगा।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

प्राप्त जानकारी के अनुसार किया भारतीय बाजार में सन 2019 तक अपने वाहनों के काफिले को उतारेगा। भारतीय बाजार के लिए किया की ​बड़ी योजनाएं है। सबसे पहले कंपनी देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी किया स्पोर्टेज को लॉन्च करेगी। ये एक बेहद ही शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल एसयूवी सेग्मेंट में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यही कारण है कि, हर नया वाहन निर्माता देश में इसी सेग्मेंट से अपनी शुरूआत कर रहा है। तो आइये हम आपको बता रहे हैं किया के इस बेहतरीन एसयूवी स्पोर्टेज के बारे में, जानिए आखिर इसमें क्या खास होगा जो देश में मौजूदा एसयूवी वाहनों को कड़ी टक्कर देगा।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

किया स्पोर्टेज का लुक और डिजाइन:

किया ने अपनी इस एसयूवी को एक बेहद ही गठा हुआ डिजाइन दिया है, जैसा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की सबसे पहली मांग होती है। हाल ही में आॅटो एक्सपो में कंपनी ने स्पोर्टेज के फोर्थ जेनेरेशन को पेश किया था। इस एसयूवी में कंपनी ने अपने पारंपरिक लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी का समावेश किया था।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

किया का खास ट्रेड मार्क 'टाइगर नोज' ग्रील इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा इस एसयूवी के साइड और बैक प्रोफाइल को भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने स्पोर्टेज में लॉर्ज​ रियर स्पॉयलर, स्लोपिंग रूफलाइन और एथेलेटिक डिजाइन प्रदान किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 19 इंच का बेहतरीन एलॉय व्हील प्रदान किया है। एलईडी फॉग लाइट इस एसयूवी को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

इंजन दक्षता:

आपको बता दें कि, नये फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने आधुनिक और ट्यून किया हुआ इंजन प्रयोग किया है। कंपनी ने इसमें 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया है। पिछले मॉडल में कंपनी ने 1.7 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। इसके अलावा ये एसयूवी 2.0 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी इसके हाइब्रिड वर्जन को भी बाजार में उतारेगी। किया स्पोर्टेज को कंपनी आॅल व्हील ड्राइव आॅप्सन के साथ भी बाजार में पेश करेगी।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

आधुनिक फीचर्स से लैस:

नई किया स्पोर्टेज को कंपनी उन सभी आधुनिक फीचर्स से लैस कर रही है जिसकी जरूरत सामान्य तौर पर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी में होती है। कंपनी ने इस एसयूवी में फ्रंट फॉग लाइट, हिल स्टॉर्ट एसिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डीएबी रेडियो, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा टॉप एंड मॉडल में 7 इंच या फिर 8 इंच ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का भी प्रयोग कर रही है।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

कार के भीतर कंपनी ने जेबीएल के बेहतरीन 8 स्पीकर, पैनारोमिक रूफ और रिवर्सिंग कैमरा का भी प्रयोग किया है। इसके अलावा हाल ही में पेश किये गये फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम को भी शामिल किया है जो कि, ट्रैफिक के दौरान आपको 360 डिग्री पर कैमरा व्यू प्रदान करता है।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

हुंडई ट्यूसॉन को देगी टक्कर:

आपको बता दें कि, किया मोटर्स दक्षिण कोरिया की वाहन निर्मात कंपनी हुंडई द्वारा अधिकृत है और हुंडई ट्यूसॉन और किया स्पोर्टेज दोनों ही एक ही प्लेटफॅार्म पर तैयार किया गया है। दोनों ही एसयूवी में काफी हद तक समानतायें भी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, ये एसयूवी ट्यूसॉन को कड़ी टक्कर देगी।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

हालांकि किया को भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी छवि बनाने में समय लगेगा वहीं भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई लंबे समय से मौजूद है और भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। खैर, हुंडई ट्यूसॉन के अलावा ये एसयूवी जीप कंपास, फौक्सवेगन टेगन, होंडा की आने वाली सीआर-वी को कड़ी टक्कर देगा।

कोरियन कंपनी 'Kia' ला रही है बेहतरीन Sportage, जानिए खास बातें

भारतीय बाजार किया की परफार्मेंश:

जहां तक बात किया के भारतीय बाजार में परफार्मेंश की है, तो कंपनी यहां पर अपने वाहनों को सीकेडी यानी की क्म्पलीट नॉक डाउन यूनिट के तौर लायेगी उसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश स्थित अपनी फेसिलिटी पर असेंबल करेगी। इसी प्लांट में कंपनी ट्यूसॉन के साथ कुछ स्पेयर पार्ट्स को साझा भी करेगी जो कि इस एसयूवी की कीमत को बेहतर बनाने में निश्चित तौर पर सहायक होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here are five most important things to know about the Tucson-sized SUV Kia Sportage, that could be a part of Kia’s India line-up. It will start its India innings in 2019 with the production version of the SP Concept. Here we are giving detail about Kia's Sportage.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X