टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

ऑटोमोटिव कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है। आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन एक टेनिस टूर्नामेंट है, जो 11 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए आयोजित होता है।

विश्व की आठवीं सबसे बड़ी ऑटोमोटिव कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है। आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन एक टेनिस टूर्नामेंट है, जो 11 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए आयोजित किया जाता है। भारत में कंपनी यह टूर्नामेंट देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ि महेश भूपति के नेतृत्व में चलेगी।

टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

इस टूर्नामेंट के तहत महेश भूपति 12 से 15 वर्ष के 100 खिलाड़ियों का चयन करेंगे और आखरी चरन में आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स अधिकारी 10 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करेंगे। जिन्हें किआ मोटर्स अपने खर्च पर आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन-2019 टूर्नामेंट में खेलने भेजेगी।

टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

बता दे कि वर्ष 2002 से हीं किआ मोटर्स की साझेदारी आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन टूर्नामेंट के साथ है। इस लंबी साझेदारी के मदद से किआ मोटर्स टेनिस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और भारत में टूर्नामेंट के आयोजन से देश के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

हालाकी, आस्ट्रेलियन बॉलकिड्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पूर्व भी कंपनी ने भारत में देश का पहला फीफा ओएमबीसी (ऑफिशियल मैच बॉल कैरियर) कार्यक्रम का आयोजन किया था। खेल को बढ़ावा देना कंपनी की ग्लोबल फिलॉसफी है।

टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किआ मोटर्स के माइक्रो वेबसाइटपर रजिस्ट्रेशन करना होगा। डिजिटल एंट्री के आधार पर, किआ मोटर्स इंडिया भारत के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में क्षेत्रीय ऑडिशन आयोजित करेगा। जिसका अंतिम चयन दिल्ली में होगा और यहां पर महेश भूपति द्वारा चयनित 100 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई बॉलकिड्स अधिकारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया ले जाएगी।

टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुक्युन शिम ने कहा ऑस्ट्रेलियाई ओपन बॉलकिड्स के साथ साझेदारी के मदद से किआ मोटर्स टेनिस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और भारत में टूर्नामेंट के आयोजन से देश के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और मुझे इस साझेदारी को भारत लाने से बेहद खुशी है। यह कार्यक्रम देश में किआ मोटर्स के ब्रांड को और मजबूत बनाएगा।

टेनिस में करियर बनाने वालों को मिलेगा किया मोटर्स का साथ

किआ मोटर्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपन बॉलकिड्स कार्यक्रम पर विचार

भारत का ऑटोमोटिव बाजार बहुत ही प्रतियोगी है और सभी कंपनीयां बाजार में बने रहने के लिए विभिन्न योजनाओं को लॉन्च करती है। किआ मोटर्स के उज्जवल भविष्य के लिए इस प्रकार का अनोखा आयोजन मददगार साबित होगा। कंपनी बैंगलोर फुटबॉल क्लब को भी स्पोंसर करती है। अब, किआ ने देश में टेनिस को प्रोत्साहन देने के लिए यह घोषणा की है। यह पहल युवा टेनिस प्रशंसकों के लिए प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट को अनुभव करने का एक सुनहरा मौका होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Announces Australian Open Ballkids Program In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X