भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

By Abhishek Dubey

भारत में बड़ी संख्या में फुटबॉल फैन हैं और फीफा वर्ल्ड कप के दौरान तो ये फैन फॉलोविंग अपने चरम पर पहुंच जाती है। हर भारतीय का सपना है कि भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप में खेले पर दुर्भाग्य से अब तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी भारतीयों में फुटबॉल को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

अभी हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप में क्वालिफायर मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोग भारतीय फुटबॉल टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। खैर, भारतीयों को भले ही फीफा वर्ल्ड कप में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन भारत के दो बच्चों को फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने का मौका जरुर मिला है।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भारत के दो बच्चों को मैच के दौरान ऑफिशियल मैच बॉल कैरियर्स (OMBC) बनने का मौका मिला है। जी हां आपने सही सुना। इतिहास में ये पहला मौका होगा जब कोई भारतीय बच्चा फीफा वर्ल्ड कप में ये भूमिका निभाएगा। इन बच्चों को ये मौका किआ मोटर्स इंडिया की तरफ से मिला है।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

दरअसल किआ मोटर्स फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशियल पार्टनर है और भारत में इस साल इसने ऑफिशियल मैच बॉल कैरियर्स बनने के लिए एक प्रतियोगिता कराई थी। इस प्रतियोगिता में करीब 1600 बच्चों ने भाग लिया था।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

प्रतियोगिता में भाग लेन वाले 1600 बच्चों में से 50 बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। गुड़गांव में हुए इस प्रतियोगिता में बच्चों को चुनने का काम खुद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया था। अंत में दो बच्चों को सिलेक्ट किया गया जिन्हें फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ऑफिशियल मैच बॉल कैरियर्स बनने का मौका मिलेगा। ये दो बच्चे कर्नाटक और तमिलनाडू से आते हैं , जिनका नाम रिशी तेज (उम्र 10) और तमिलनाडू से नाथनिया जॉन के. (उम्र 11) है।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

इन दो बच्चों के अलावा चार अन्य बच्चों को भी सिलेक्ट किया है। ये बच्चे ऑफिशियल मैच बॉल कैरियर्स तो नहीं बनेंगे पर इन्हें एक दर्शक के रुप में भाग लेने और फीफा वर्ल्ड कप 2018 का अनुभव लेने का मौका मिलेगा, जो भविष्य में इनके काम आएगा।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

मालूम हो कि इस बार का फीफा वर्ल्ड कप रूस में होना है और बस कुछ ही दिनों में ये शुरू भी हो जाएगा। बता दें फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जाने वाले ये सभी बच्चे अपने पैरेंट्स या किसी गार्जियन के साथ फीफा वर्ल्ड कप देखने जाएंगे और इनके ट्रिप की पूरी व्यवस्था किआ मोटर्स द्वारा किया जाएगा।

भारत के ये बच्चे FIFA World Cup 2018 में आएंगे नजर - Kia Motors ने दिया मौका

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Fulfills The Dream Of 6 Young Indian Footballers. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 12, 2018, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X