TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'
भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बेहतरीन स्पेश, सटीक ड्राइविंग और लग्जरी के चलते एसयूवी वाहनों की तरफ लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। इसी क्रम में प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी एक 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
बताया जा रहा है कि, जीप की ये नई एसयूवी एक अर्से से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भर रही जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी फार्चूनर को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें कि, जीप क्राइसलर भारतीय बाजार में अपने वाहनों के लाइन-अप में तेजी से इजाफा करने जुट गया है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी एक सब 4 मीटर एसयूवी को पेश करने की घोषणा की थी। जानकारों की माने तो जीप की ये नई 7 सीटर एसयूवी की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये के आस पास होगी। बताते चलें कि, पिछले वर्ष जीप ने चीन में अपनी बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी ग्रांड कमांडर को पेश किया था।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसी एसयूवी को भारतीय मानकों के अनुसार तैयार कर यहां भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अाधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि, जीप की इस नई एसयूवी को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा।
जीप ग्रांड कमांडर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है और ऐसी भी खबर है कि, कंपनी इसके हाइब्रिड वर्जन को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। जीप ग्रांड कमांडर में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का GME T4 ह्युरिकेन इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 9-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है, जो कि इसके राइडिंग को और भी बेहतर बनाता है।
यदि इस एसयूवी के आकार पर गौर करें तो वो इस प्रकार है -
जीप ग्रांड कमांडर का आकार:
- व्हीलबेस 2,800 mm (110 इंच)
- लंबाई 4,873 mm (192 इंच)
- चौड़ाई 1,892 mm (74 इंच)
- उंचाई 1,738 mm (68 इंच)
जिस तरह से भारतीय बाजार में टोयोटा फार्चूनर का परफार्मेंश है उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, जीप की ग्रांड कमांडर को भी लोग खासा पसंद करेंगे। क्योंकि बेहतरीन इंजन क्षमता के साथ ही कंपनी इस एसयूवी में शानदार स्पेश भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में जीप का एसयूवी लाइनअप भी बेहतर हो जायेगा।
इस समय भारतीय बाजार में टोयोटा फार्चूनर और फोर्ड इंडेवर लोगों की प्रमुख पसंद है। वहीं एक एसयूवी वाहन निर्माता के तौर पर जीप की साख दुनिया भर में काफी शानदार है। फिलहाल कंपनी अपनी नई काम्पैक्ट एसयूवी कम्पास को भारतीय बाजार में उतारने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। अभी भारतीय ग्राहकों को नई 7 सीटर एसयूवी ग्रांड कमांडर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।