टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी एक 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बेहतरीन स्पेश, सटीक ड्राइविंग और लग्जरी के चलते एसयूवी वाहनों की तरफ लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। इसी क्रम में प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी एक 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

बताया जा रहा है कि, जीप की ये नई एसयूवी एक अर्से से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भर रही जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी फार्चूनर को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें कि, जीप क्राइसलर भारतीय बाजार में अपने वाहनों के लाइन-अप में तेजी से इजाफा करने जुट गया है।

टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

हाल ही में कंपनी ने अपनी एक सब 4 मीटर एसयूवी को पेश करने की घोषणा की थी। जानकारों की माने तो जीप की ये नई 7 सीटर एसयूवी की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये के आस पास होगी। बताते चलें कि, पिछले वर्ष जीप ने चीन में अपनी बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी ग्रांड कमांडर को पेश किया था।

टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसी एसयूवी को भारतीय मानकों के अनुसार तैयार कर यहां भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अाधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि, जीप की इस नई एसयूवी को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा।

टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

जीप ग्रांड कमांडर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है और ऐसी भी खबर है कि, कंपनी इसके हाइब्रिड वर्जन को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। जीप ग्रांड कमांडर में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का GME T4 ह्युरिकेन इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 9-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है, जो कि इसके रा​इडिंग को और भी बेहतर बनाता है।

टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

यदि इस एसयूवी के आकार पर गौर करें तो वो इस प्रकार है -

जीप ग्रांड कमांडर का आकार:

  • व्हीलबेस 2,800 mm (110 इंच)
  • लंबाई 4,873 mm (192 इंच)
  • चौड़ाई 1,892 mm (74 इंच)
  • उंचाई 1,738 mm (68 इंच)
  • टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

    जिस तरह से भारतीय बाजार में टोयोटा फार्चूनर का परफार्मेंश है उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, जीप की ग्रांड कमांडर को भी लोग खासा पसंद करेंगे। क्योंकि बेहतरीन इंजन क्षमता के साथ ही कंपनी इस एसयूवी में शानदार स्पेश भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में जीप का एसयूवी लाइनअप भी बेहतर हो जायेगा।

    टोयोटा फार्चूनर को टक्कर देने आ रही है जीप की 'ग्रांड कमांडर'

    इस समय भारतीय बाजार में टोयोटा फार्चूनर और फोर्ड इंडेवर लोगों की प्रमुख पसंद है। वहीं एक एसयूवी वाहन निर्माता के तौर पर जीप की साख दुनिया भर में काफी शानदार है। फिलहाल कंपनी अपनी नई काम्पैक्ट एसयूवी कम्पास को भारतीय बाजार में उतारने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। अभी भारतीय ग्राहकों को नई 7 सीटर एसयूवी ग्रांड कमांडर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep is all set to expand its product range in the Indian market. Expect the new SUV to nudge the Rs. 25 lakh mark in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X