Jeep Renegade से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च: जानिए क्या है इसमें खास

Jeep Renegade से पर्दा उठ चुका है। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने आखिरकार अपनी आने वाली एसयूवी Jeep Renegade से पर्दा उठा दिया है।

भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में एक और बेहतरीन गाड़ी आने वाली है, एसयूवी लवर्स के लिए ये एक बेहद ही खास खबर है। यदि आप भी ऐसे नई एसयूवी का इंतजार कर रहे जो आपको बेहतर स्टाइल, परफार्मेंश के साथ आपके बजट का भी ख्याल रखे तो जीप की आने वाली एसयूवी रेनेगेड आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने आखिरकार अपनी आने वाली एसयूवी Jeep Renegade से पर्दा उठा दिया है और बहुत जल्द ही कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। तो आइये जानते हैं क्या खास है इस नई एसयूवी में।

जीप ने आधिकारिक रूप से अपनी नई एसयूवी रेनेगेड को अनवील किया है। ये एक अपडेटेड जीप रेनेगेड है इसमें कंपनी ने कई फेरबदल कर आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। हाल ही में कंपनी ने रेनेगेड का एक टीजर इमेज जारी किया था। अब कंपनी ने इसे प्रदर्शित किया है।

Jeep Renegade से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च: जानिए क्या है इसमें खास

ये नया अपडेटेड रेनेगेड ​अपने पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर और स्टायलिश नजर आ रहा है। कंपनी ने इसमें नये और एग्रेसिव फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा फ्रंट लुक को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने एलईडी हेडलाईट के अलाव डीआरएल का भी इस्तेमाल इस एसयूवी में बखूबी किया है।

यदि जीप रेनेगेड के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहतरीन टेल लाइट का प्रयोग किया है, जो कि भारतीय ग्राहकों को निश्चय ही पसंद आयेगा। कुल मिलकार कंपनी ने इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान किया है। जैसा कि, इस समय भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी में ज्यादातर देखा जा रहा है।

Jeep Renegade से उठा पर्दा

जीप भारत में अपने वाहनों के लाइन-अप में तेजी से विस्तार करने में लगी है। कंपनी ने नई फेसलिफ्ट रेनेगेड में अपडेटेड टेल लैम्प, एलईडी लाइटिंग जैसे फेर बदल किये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को दो अलग अलग इंजन आॅप्शन के साथ पेश करेगी। जिसमें एक वैरिएंट में छोटा पेट्रोल इंजन और दूसरे में हैवी इंजन का प्रयोग किया जायेगा।

जीप इस एसयूवी के छोटे इंजन मॉडल में 3 से 4 सिलेंडर युक्त 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि एसयूवी को 120 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा। इसके अलावा हैवी मॉडल में कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी जो कि एसयूवी को 150 से लेकर 180 बीएचपी तक की शक्ति प्रदान करेगा।

Jeep Renegade से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है कि, कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करेगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि, कंपनी इसे 2019 के मध्य में पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में एक सब 4 मीटर एसयूवी को भी पेश करने की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep has officially unveiled the images of the 2019 Renegade facelift. The updated Jeep Renegade is expected to be launched in India soon. The new facelift version of the Renegade SUV comes with a number of cosmetic updates.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X