पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

इटली की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में विस्तार करने की योजना बना रही है। जीप भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी को उतारने की सोच रही है।

इटली की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में विस्तार करने की योजना बना रही है। जीप भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी को उतारने की सोच रही है, इस बात का संकेत जीप के सीईओ माइक मैनले ने दिया।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

आपको बता दें कि, जीप भारतीय बाजार में कम कीमत की कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है। माइक मैनले ने बताया कि, जो मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा वो कंपनी की मशहूर एसयूवी रेनगेड से कम रेंज कीमत की होगी।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

इससे पहले भी जीप की इस योजना के बारे में चर्चाएं हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप जीप सब-रेनगेड एसयूवी जिसका कोड नेम जीप 526 है, उस पर काम कर रही है।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

ये खबरें पिछले साल नवंबर माह में ही एक अंग्रेजी वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गयी थी। अब कंपनी के सीईओ ने खुद इस बात की पुष्टी कर दी है कि, कंपनी भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की योजना बना रही है।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

ऐसा बताया जा रहा है कि, जीप की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फिएट के पांडा और 500 के साथ एक ही प्लेटफार्म पर तैयार की जायेगी। आपको बता दें कि, इस नई एसयूवी के डिजाइन को लेकर कंपनी काफी संजीदा है और वो इसे एक प्रॉपर एसयूवी का लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जैसा कि भारतीय ग्राहकों को पसंद है।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ज्यादा से ज्यादा वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को उतारने का प्रयास कर रहे है। पिछले वित्तीय वर्ष के आंकडों पर गौर करें तो पिछले साल 9,21,780 एसयूवी वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में हुई थी।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

इलेक्ट्रिक वाहनों को भी उतारेगी जीप:

जैसा कि, इस समय ईंधन की कीमतों में उछाल आने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों पर सभी लोग जोर दे रहे है। जीप भी आगामी 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी की इस योजना में रैंग्लर पिक-अप और ग्रांड रैंग्लर शामिल है।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

भारत बनेगा एक्सपोर्ट हब:

भारतीय बाजार में वाहनों की मांग और बिक्री को देखते हुए जीप के सीईओ माइक मैनले का ये मानना है कि, बहुत जल्द ही भारत एक बड़ा एक्सपोर्ट हब बनेगा। यहां पर आॅटोमोबाइल सेक्टर में बहुत ही ज्यादा संभावनाएं है जो कि भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ेंगी।

पक्की खबर: जीप भारत में पेश करेगा कॉम्पैक्ट एसयूवी

कंपनी की योजना है कि, इस वर्ष वाहनों के उत्पादन में 1.5 गुना बढ़ोत्तरी की जायेगी। आपको बता दें कि, कंपनी का प्लांट महाराष्ट्र के रंजनगांव में स्थित है। इसके अलावा कंपनी देश भर में अपने अपने ​डीलरशिप के नेटवर्क विस्तार में भी लगी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep has confirmed its plans to launch a new sub-four-metre SUV in India. Placed below the Renegade, the new SUV will become the new entry-level vehicle in the Jeep India product lineup.
Story first published: Saturday, June 2, 2018, 11:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X