जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी कंपास के दो और नये वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रहा है।

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी कंपास के दो और नये वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए इस बात का संकेत दिया है कि, अगले 6 महीने के भीतर जीप कंपास के दो नये और वैरिएंट को भी पोर्टफोलियो में शामिल किया जायेगा।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

इसके अलावा भारतीय बाजार को लेकर जीप की योजनाये काफी मजबूत स्थिती में आ रही है। इन दो नये वैरिएंट के अलावा कंपनी दो और नये मॉडल को भी बहुत जल्द ही बाजार में उतारने की सोच रही है। बताया जा रहा है कि जीप जल्द ही मारुति ब्रेजा को टक्कर देने के लिए अपनी बेहतरीन एसयूवी रेनेगेड और टोयोटा फार्चूनर, फोर्ड इंडेवर को टक्कर देने के लिए 7 सीटर एसयूवी उतारने जा रही है।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

आपको बता दें कि, हाल के दिनों में जीप की लोकप्रियता भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा यदि कंपनी मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा के रेंज में रेनेगेड को पेश कर देती है तो इसे कंपनी का मास्टरस्ट्रोक कहना गलत नहीं होगा। फिलहाल इस समय कंपनी कंपास के दो नये वैरिएंट को उतारने जा रही है आइये जानते हैं इन दो नये वैरिएंट के बारे में -

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी जिन दो नये वैरिएंट को पेश करेगी उसमें नाइट इगल और ट्रेलहॉक शामिल हैं। जीप कंपास ट्रेलहॉक देखने में बेहद ही शानदार है डिजाइन और लुक के मामले में ये अपने वैरिएंट में सबसे बेहतर है। आपको बता दें कि, कुछ डीलरशिप में जीप कंपास ट्रेलहॉक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ये एसयूवी टॉप लिमिटेड ट्रीम पर बेस्ड है और कंपनी ने इसमें नया 'रॉक' मोड दिया है जो कि इसके फोर व्हील ड्राइव 4x4 सिस्टम को और भी बेहतर बनाता है। यानी की आॅफरोडिंग के मामले में ये एसयूवी आपकी यात्रा को और भी रोमांचक बना देगी।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

वहीं जीप नाईट इगल को भी लिमिटेड ट्रीम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने बस कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये है जिसमें 18 इंच का एलॉय व्हील शामिल है। इसके अलावा इसे कंपनी केवल दो रंगों के साथ पेश कर रही है सॉलिड शैडो ब्लैक और मटैलिक कॉर्बन ब्लैक।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

आपको बता दें कि, जीप कंपास को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश कर रही है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का मल्टीजेट डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 170 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया है। वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का मल्टीएयर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 160 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया है।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

फिलहाल जीप कंपास के पेट्रोल वैरिएंट में ही केवल आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके डीजल वैरिएंट को कंपनी जल्द ही आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस करेगी। इस समय मौजूदा वैरिएंट में कंपास के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 15.34 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 16.55 लाख रुपये है। जानकारों का मानना है कि, इसके आने वाले वैरिएंट्स की कीमत थोड़ी उंची होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, जीप कंपास नाईट इगल के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 21 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत तकरीबन 22 लाख रुपये के आस पास होगी। इसके अलावा ट्रेलहॉक पेट्रोल की कीमत 21.5 लाख रुपये और ट्रेलहॉक डीजल की कीमत 23.5 लाख रुपये हो सकती है।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

जीप कंपास भारतीय बाजार में खासी लोकप्रिय है और हाल के दिनों में कंपनी ने रिकार्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। पिछले कुछ महीनों में कंपास की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महज थोड़े ही दिनों में कंपनी ने जीप कंपास के 30,000 यूनिट की बिक्री की है। वहीं ट्रेलहॉक वैरिएंट ओवरसीज मार्केट में पहले से ही मौजूद है और इसे भारतीय बाजार में पेश किये जाने के बाद कंपनी की बिक्री में और भी इजाफा देखने को मिलेगा।

जीप जल्द पेश करेगा कंपास के दो नये वैरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास

हाल ही में कंपनी ने जीप कंपास के नये लिमिटेड एडिशन बेडरॉक वैरिएंट को पेश किया था। उस वैरिएंट का निर्माण भी कंपनी ने स्पोर्ट ट्रीम प्लेटफॉर्म पर ही किया था। बेडरॉक वैरिएंट में भी कंपनी ने कुछ फीचर्स में बदलाव कर के उसे बाजार में पेश किया था। जीप भारतीय बाजार को लेकर काफी सजग है क्योंकि यहां के बाजार में एसयूवी की मांग काफी ज्यादा है। शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामिण दोनों ही इलाकों में एसयूवी वाहनों का प्रयोग ज्यादा किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
New Jeep Compass variants are expected to be launched in the coming six months. In a recent press conference, Jeep India has shared their business plans for the next five years in the country along with some minor details of two new upcoming models. One of the models will be a compact-SUV to rival the Maruti Brezza, Tata Nexon and Ford EcoSport – most probably, the Jeep Renegade. The other one is supposedly a seven-seater to rival the Toyota Fortuner and Ford Endeavour.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X