2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस हुई लांच, कीमत 21.07 लाख रुपये

जीप ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी कम्पास का लिमिटेड प्लस नाम से नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जीप कम्पास लिमिटेड प्लस की कीमत 21.07 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है। इसकी खास बात ये है कि भारत में मौजूद कम्पास एसयूवी में अब से सबसे ऊपर अर्थात टॉप-एन्ड वेरिएंट कहलाएगी।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वेरिएटं टू-व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक कॉन्फिगरेशन के साथ आता है वहीं डीजल वेरिएंट में टू और फोर व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प है और ये मैनुअल ट्रांसमिश के साथ आता है।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस 4X2 पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 21.41 लाख रुपए और लिमिटेड 4X4 डीजल मैनुअल की कीमत 22.85 लाख रुपए रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली की हैं।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

नया 'लिमिटेड प्लस' वेरिएंट कई नए फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस की आधिकारिक रूप से बुकिंग भी खोल दी गई है। इसे आप 50 हजार रुपए एडवांस के साथ बुक करा सकते हैं। हालांकि कार की डिलेवरी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसकी डिलेवरी शुरू हो जाएगी।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़े पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक और पोलिश्ड अल्यूमिनियम शेड में फिनिश नए 18-इंच के अलॉय व्हील और ब्रांड न्यू यूकनेक्ट 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो रियरव्यू मिरर भी लगा है। सेफ्टी की बात करें तो 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिये गए हैं।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

इन सब एडिशनल फीचर्स और नए इक्विपमेंट के अलावा एसयूवी में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही मौजूदा 2-लीटर, फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

वहीं इसका 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पेट्रोल यूनिट को 7-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल यूनटि को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा ओवरऑल डिजाइन बिल्कुल स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही है।

21.07 लाख में लॉन्च हुई 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस

भारत में जीप कम्पास लिमिटेड प्लास एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, XUV 5OO और अपकमिंग टाटा हैरियर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jeep Compass Limited Plus Variant Launched In India; Prices Start At Rs 21.07 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X