TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस हुई लांच, कीमत 21.07 लाख रुपये
जीप ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी कम्पास का लिमिटेड प्लस नाम से नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जीप कम्पास लिमिटेड प्लस की कीमत 21.07 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है। इसकी खास बात ये है कि भारत में मौजूद कम्पास एसयूवी में अब से सबसे ऊपर अर्थात टॉप-एन्ड वेरिएंट कहलाएगी।
2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वेरिएटं टू-व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक कॉन्फिगरेशन के साथ आता है वहीं डीजल वेरिएंट में टू और फोर व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प है और ये मैनुअल ट्रांसमिश के साथ आता है।
2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस 4X2 पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 21.41 लाख रुपए और लिमिटेड 4X4 डीजल मैनुअल की कीमत 22.85 लाख रुपए रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली की हैं।
नया 'लिमिटेड प्लस' वेरिएंट कई नए फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस की आधिकारिक रूप से बुकिंग भी खोल दी गई है। इसे आप 50 हजार रुपए एडवांस के साथ बुक करा सकते हैं। हालांकि कार की डिलेवरी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसकी डिलेवरी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - देखें जीप कम्पास का नया ब्लैक पैक एडिशन
2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़े पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक और पोलिश्ड अल्यूमिनियम शेड में फिनिश नए 18-इंच के अलॉय व्हील और ब्रांड न्यू यूकनेक्ट 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो रियरव्यू मिरर भी लगा है। सेफ्टी की बात करें तो 2018 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिये गए हैं।
इन सब एडिशनल फीचर्स और नए इक्विपमेंट के अलावा एसयूवी में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही मौजूदा 2-लीटर, फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।
वहीं इसका 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पेट्रोल यूनिट को 7-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल यूनटि को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा ओवरऑल डिजाइन बिल्कुल स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही है।
ये भी पढ़ें - देखें जीप कम्पास का नया ब्लैक पैक एडिशन
भारत में जीप कम्पास लिमिटेड प्लास एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, XUV 5OO और अपकमिंग टाटा हैरियर से होगा।