1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

भारत में जैसे लग्जरी गाड़ियों के लॉन्च होने का मौसम चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बेंटेल कॉन्टिनेंटल जीटी और रोल्स रॉयस कलिनन लॉन्च हुई है।

भारत में जैसे लग्जरी गाड़ियों के लॉन्च होने का मौसम चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बेंटेल कॉन्टिनेंटल जीटी और रोल्स रॉयस कलिनन लॉन्च हुई है और आज जगुआर ने अपनी फ्लैगशीप कार XJ L का स्पेशल एडिशन XJ50 लॉन्च किया है। इसे 1.1 करोड़ रुपए, एक्स-शोरूम (भारत) की कीमत के साथ उतारा गया है। जगुआर XJ50 को इसी वर्ष 2018 में बीजिंग मोटर शो में शोकेस किया गया था।

1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

स्पेशल एडिशन जगुआर XJ50 में स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई अपडेट्स किये गए हैं। बता दें कि कार के 50 वर्ष पुरे हो जाने के सेलिब्रेशन के तौर पर नई जगुआर XJ50 को बनाया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें अपडेट की बात करें तो इसमें ऑटोबायोग्राफी-स्टाइल फ्रंट और रियर बंपर, 19-इंच के नए अलॉय व्हील्स, इल्यूमिनिटेड ट्रेड प्लेट्स, ब्राइट मेटड पेडल्स, डायमंड के शेप में स्टीचिंग की गई सीट लगे हैं। साथ ही इसमें क्रोम रेडिएटर ग्रिल और साइड और रियर वेंट्स के पास स्पेशल बैजिंग भी देखनो को मिलते हैं।

1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

नई जगुआर XJ50 कुल चार नए कलर में उपलब्ध होगी जिसमें सफेद, नीला, लाल और काला कलर शामिल है। नए कलर में जगुआर XJ50 स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले काफी फ्रेश लगती है।

1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

जगुआर XJ50 में 3.0-लीटर डीजल इंजन लगा है जो कि 300 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि पीछे के टायर को पावर संचालित करता है।

1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, "जगुआर एक्सजे हमेशा लक्जरी और उत्कृष्टता पर जगुआर के फोकस का प्रतीक रहा है। एक्सजे 50 के साथ के जरिए हमने दुनिया के सबसे स्पोर्टी कार में से एक को श्रद्धांजलि अर्पित की है। "

1.11 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई जगुआर XJ50

बात करें भारत में जगुआर XJ50 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मार्सिडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और अपकमिंग ऑडी ए8 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar XJ50 Launched In India At Rs 1.11 Crore — Celebrates 50 Years Of The XJ. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 3, 2018, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X