जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

By Abhishek Dubey

जगुआर ने अपने F-Type लाइन-अप में एक नया एडिशन किया है। जी हां कंपनी ने जगुआर F-Type पेट्रोल इंजेनियम इंजन के साथ एक नई कार उतारी है। ये नया फोर-सिलिडंर टर्बो-पेट्रोल इंजन कूपे और कन्वर्टिबल दोनों ही बॉडी स्टाईल में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो कन्वर्टिबल को 1.01 करोड़ और कूपे को 90.93 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम की हैं।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

जगुआर F-Type पेट्रोल इंजेनियम में लगा यह इंजन 300 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इजंन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है, जो इसके पिछले पहियों को पावर सप्लाई करता है।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

कंपनी का दावा है कि नया जगुआर F-Type पेट्रोल इंजेनियम स्टैंडर्ड वर्जन से 52 किलोग्राम हल्का है, जिसकी वजह से इसकी परफॉरमेंस में काफी इजाफा हुआ है। इसकी टॉप स्पीड बढ़कर अब 250 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 5.7 सेकंड का समय लगता है।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

कंपनी के दावे के अनुसार नए जगुआर F-Type पेट्रोल इंजेनियम का जो 52 किलोग्राम तक वजन कम हुआ है उसमें सबसे ज्यादा फ्रंट एक्सेल का योगदान है। वजन कम करने के साथ ही इसकी वजह से स्टीयरिंग रिस्पॉस भी बढ़ गया है। इसके साथ ही इसमें स्विच कर सकने वाला एक्टिव एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जिसकी वजह से भी इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

JLR इंडिया के प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, रोहित सूरी ने कहा, 'इससे हमारे स्पोर्ट्स कार ब्रैंड की पहुंच बढ़ गई है। इस मॉडल को कस्टमर्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।'

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

इंजेनियम इंजन को एल्यूमिनियम से बनाया जाता है इसलिए इसका वजन हल्का होता है। यही कारण है कि इस जगुआर में इंजेनियम इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वजन कम करने के साथ ही यह इंजन परफॉरमेंस भी बढ़ाता है।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

इंजेनियम पेट्रोल इंजन के लॉन्च के बाद बाद अब जगुआर लाइनअप में कुल पांच मॉडल हो गए हैं: XE (39.73 लाख रुपए ), XF (49.58 लाख रुपए), F-Pace (62.99 लाख रुपए), XJ (1.10 लाख रुपए) और F-Type (90.93 लाख रुपए).

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

बता दें कि हाल ही में जगुआर ने 2018 F-Type SVR को भी भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2.65 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम, भारत) रखी गई थी। भारत में जगुआर F-Type स्पोर्ट्स कार के प्रदिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से Porsche Cayman और Boxster से है।

जगुआर F-Type इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च - परफॉरमेंस में जबरजस्त इजाफा

यह भी पढे़ं...

  1. जगुआर XE 20d रिव्यू - पावर, कम्फर्ट और लग्जरी का शानदार मिश्रण
  2. 2018 मर्सिडीज बेंज S-class रिव्यू
  3. Jaguar की ये कार 322 kmph की रफ्तार से भरेगी फर्राटा, बुकिंग शुरू
  4. 3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar F-Type Ingenium Petrol Launched In India; Prices Start At Rs 90.93 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X