Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

जापानी वाहन निर्माता कंपनी इसुजू अपनी लोकप्रिय एसयूवी एमयू—एक्स और पिकअप डी—मैक्स के नये अवतार के तस्वीरों को जारी किया है।

जापानी वाहन निर्माता कंपनी इसुजू ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एमयू-एक्स और पिकअप डी-मैक्स के नये अवतार के तस्वीरों को जारी किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे ये दोनों ही वाहनों को 'X-Power' स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया गया है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

आपको बता दें कि, दोनों वाहनों को कंपनी फिलहाल चाइनीज मार्केट में पेश करेगी। ये फेसलिफ्टेड मॉडल हैं, और दोनों में ही कंपनी ने कुछ फेरबदल किये हैं। हालांकि इंजन में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। यदि इसुजू की एसयूवी MU-X की बात करें तो कपंनी ने इसे नया रंग दिया है। इस डॉर्क ग्रे के साथ आॅरेंज रंग का एक्सेंट दिया गया है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

इसके फॉग लैम्प हाउजिंग और व्हील हब को नया लुक दिया गया है। व्हील्स को ट्वीन स्पोक डिजाइल से सजाया गया है। इसके अलावा केबिन में भी आॅरेंज रंग से हाइलाइट का प्रयेाग किया गया है। इन सब छोटे परिवर्तन के अलावा कपंनी ने MU-X एसयूवी में और कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

वहीं D-Max पिक-अप में भी कंपनी ने नये रंगों का प्रयोग किया है। इसे डॉर्क ग्रे रंग से सजाया गया है लेकिन इसे आॅरेंज रंग के बजाय सिल्वर रंग का एक्सेंट दिया गया है। सिल्वर रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग को फ्रंट बम्फर को सजाया गया है। जो कि, पिक-अप के लुक को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर और शानदार बनाता है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

इसके अलावा व्हील हब्स को पीले रंग से हाइलाइट किया गया है। यदि D-Max के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके डैशबोर्ड, सेंटर कन्सोल और सीट को पीले रंग से सजाया है। हालांकि भारतीय मॉडल में कंपनी ने एलईडी फॉग लैम्प का इस्तेमाल किया है लेकिन चाइ​नीज मॉडल में ऐसा नहीं किया गया है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

आपको बता दें कि, दोनों ही वाहनों में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का दमदार डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, एसयूवी को 175 बीएचपी की शानदार पॉवर देता है। लेकिन MU-X एसयूवी में एक और इंजन आॅप्शन भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें 1.9 लीटर की क्षमता का भी इंजन प्रयोग किया है, जो कि एसयूवी को 160 बीएचपी की पॉवर देेता है।

Isuzu ने पेश किया D-Max और MU-X SUV का नया अवतार

चाइनीज मॉडल में दोनों ही एसयूवी में कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। वहीं भारतीय बाजार में मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि, कंपनी इन दोनों मॉडलों के इस फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में पेश करेगी या नहीं। लेकिन जानकारों का मानना है कि, समय आने पर इस फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय मानकों के अनुसार तैयार कर यहां पर भी लॉन्च किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu recently released pictures of special edition models of the D-Max pickup truck and the MU-X SUV. Called the 'X-Power' special edition, these models will soon be launched in China. These special edition models are based on the facelifted models.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 9:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X