इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स लिमिटेड भारतीय बाजार में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है।

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स लिमिटेड भारतीय बाजार में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसुजु मोटर्स अपने डी-मैक्स पिकअप के रेंज की कीमतों में बढ़ोत्तरी करेगा। कंपनी नये कीमतों को आगामी 1 सितंबर से लागू करेगी। इसुजु मोटर्स अपने संपूर्ण डी-मैक्स पिकअप रेंज की कीमत में बढ़ोत्तरी करेगा जिसमें रेग्यूलर कैब मॉडल से लेकर 4x4 एडवेंचर पिकअप भी शामिल हैं।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

इसुजु मोटर्स लिमिटेड ने अचानक कीमतों की बढ़ोत्तरी किये जाने के बारे में बताया कि, डिस्ट्रीब्यूशन और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण डीमैक्स पिकअप रेंज की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। वाहनों की कीमत में तकरीबन 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की जायेगी, यानी अब इसुजु डी-मैक्स रेंज की कीमत 20,000 से लेकर 50,000 रुपये तक बढ़ जायेगी। ये बढ़ोत्तरी मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करती है।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

आपको बता दें कि, इस वर्ष में ये दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। इससे पूर्व कंपनी ने इसी वर्ष जनवरी माह में अपने पिकअप और एसयूवी रेंज की कीमतों में 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी। गौरतलब हो कि, इसुजु के पिकअप रेंज में तीन वैरिएंट हैं, डी-मैक्स कैब, डी-मैक्स एस कैक और डी-मैक्स वी क्रॉस। ये डी-मैक्स वी क्रॉस टॉप एंड वैरिएंट है और ये दो अलग अलग मॉडल में उपलब्ध है स्टैंडर्ड और हाई।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

इसुजु डी-मैक्स कैब मॉडल की शुरूआती कीमत 6.86 लाख रुपये है। वहीं फ्लैगशिप वी क्रॉस मॉडल की कीमत 14.31 लाख रुपये और हाई वैरिएंट की कीमत 15.81 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है। बताते चलें कि, D-Max V-Cross में कंपनी ने 2499 सीसी की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो इंटर कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि पिकअप को 134 बीएचपी की पॉव्र और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस वाहन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

इसुजु मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी एमयूएक्स की भी शानदार बिक्री करती है। कंपनी ने इस एसयूवी में 3 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 177 पीएस की पॉवर और 380 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये एसयूवी टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों ही आॅप्शन के साथ भारतीय बाजार में बेची जा रही है।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

कंपनी ने इस एसयूवी में 5 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि, टू व्हील ड्राइव MU-X एसयूवी 13.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट प्रदान किया है। इसके अलावा आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, तीनों रो में कूलिंग वेंट, 7 सीट, 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 8 बेहतरीन स्पीकर, ब्लूटूथ कने​क्टिविटी आदि।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

इसुजु मोटर्स लिमिटेड द्वारा कीमत बढ़ोत्तरी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

इसुजु मोटर्स ने इस वर्ष दो बार अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। इसके पीछे कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। ऐसा कई अन्य वाहन निर्माताओं ने भी किया है। हाल ही में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया, मर्सडीज बेंज ने भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। सभी वाहन निर्माता कंपनियां इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही है और ये एक सामान्य प्रक्रिया है।

इसुजु मोटर्स बढ़ायेगा डी-मैक्स पिकअप रेंज के दाम

इसुजु मोटर्स भारतीय बाजार में लंबे समय से अपने पिकअप और एसयूवी रेंज की बिक्री कर रही है। इस सेग्मेंट में कंपनी बेहतर काम भी कर रही है। फिलहाल कंपनी देश भर में अपने ​नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है ताकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu Motors has announced a price hike of their D-Max pickup range in India. The increase in prices will be effective from the 1st September 2018. The company is said to hike prices of the entire D-Max range, from the regular cab models to the 4x4 adventure pickup, the D-Max V-Cross. Isuzu states that the main reason for the price hike is due to the rising distribution and input costs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X