TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
इसुजु MU-X फेसलिफ्ट के लॉन्च डिटेल्स आए बाहर - टायोटा फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर
इसुजु MU-X SUV जापानी ऑटोमेकर की भारत में फ्लैगशीप अर्थात सबसे महंगी और बेहतरीन कार है। हमने पहले ही बताया था कि भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। अब गाड़ीवाड़ी ने खुलासा किया है कि इसुजु MU-X फेसलिफ्ट को अक्टूबर 2018 में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
जब इसुजु MU-X को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था तब कार कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी। पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी होने के कारण एसयूवी के एक्सटीरियर डीजाइन और फीचर्स का पता लगा पाना काफी कठिन था। लेकिन न्यू इसुजु MU-X को पिछले साल साउथ एशिया के कई मार्कट में रिविल किया जा चुका है, जिससे कहा जा सकता है कि नई एसयूवी में कई बदलाव किये गए हैं।
न्यू इसुजु MU-X फेसलिफ्ट में आपको इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और रिवैम्प्ड बंपर देखनो को मिलेगा। इसके कारण एसयूवी पहले से ज्यादा बोल्ड और एलिगेंट लगती है।
ये भी पढ़ें - टोयोटा फॉर्च्यूनर रिव्यू
इसुजु MU-X फेसलिफ्ट के रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसके टेल लाइट क्ल्स्टर में एलईडी लाइटें और रिवाइज किया गया बंपर लगाया गया है। इनके साथ ही इसुजु MU-X फेसलिफ्ट में आपको नया अलॉय व्हील भी देखनो को मिलेगा।
वहीं अगर बात इसुजु MU-X फेसलिफ्ट के इंटीरियर की करें तो इसे पुरी तरह से रिडिजाइन किया गया है। इसके डैशबोर्ड को रिडिजाइन किया गया है, साथ ही अब यह डुअल-टोन बैज और ब्लैक कलर थीम के साथ आता है। इंटीरियर में वुड का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम लगता है। वहीं इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की भी खबर है।
इसुजु MU-X फेसलिफ्ट में 3-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 174 बीएचपी तक की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। हालांकि ग्लोबली इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है इसलिए ये भी अनुमान है कि अपकमिंग इसुजु MU-X फेसलिफ्ट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
इस 3-लीटर इंजन के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में इसुजु MU-X में 1.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी आता है। 1.9-लीटर का यह इंजन अधिकतम 148 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का आउटपुट देता है। लेकिन भारत में इस इंजन की संभावना बहुत कम ही है।
कुल मिलाकर अगर बात करें तो वर्तमान मॉडल के मुकाबले इसुजु MU-X फेसलिफ्ट का लुक काफी फ्रेश और स्टाईलिश लगता है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन वर्तमान मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ बढ़ोतरी की जाएगी।
इसुजु MU-X फेसलिफ्ट एक प्रीमियम एसयूवी होगी। एक बार लॉन्च हो जाने के बाद भारत में इसका मुकाबला बेहद ही पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और अपकमिंग महिंद्रा रेक्सटन से होगा।