हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

By Abhishek Dubey

फॉक्सवैगन भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने के लिए एकदम बेताब दिख रही है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में टी-क्रॉस के नाम से बेचा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का विडियो जारी किया है । बता दें कि फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का मुकाबला भारत में ऐसी कार से होगा जो पहले से ही बेहद पॉपुलर और सफल है। भारत में ये हुंडई क्रेटा से भिड़ेगी।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

विडियो में जिस फॉक्सवैगन टी-क्रॉस को दिखाया गया है उसका लुक काफी फंकी है और इसपर कैमूफ्लेज कलर थीम दिया गया है। इस विडियो में कार के बारे में लगभग सभी बातों का पता चल जाता है। फॉक्सवैगन टी-क्रॉस को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और बाद में लगभग 2020 या 2021 में ये भारत आएगी।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

ग्लोबल मॉडल के मुकाबले भारत में जिस फॉक्सवैगन टी-क्रॉस को लॉन्च किया जाएगा वो भारतीय सड़कों और परिस्थितियों के हिसाब से बनी होगी। भारतीय ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से इसमें कई बदलाव किए जाएंगे।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

ग्लोबल मार्केट में जिस फॉक्सवैगन टी-क्रॉस को बेचा जाएगा उसे कंपनी के फ्लेक्सिबल MQB प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, वहीं इंडिया-स्पेक मॉडल को MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। प्लेटफॉर्म के अलावा अनुमान है कि इसमें इंजन भी दुसरा लगाया जाएगा।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

भारत में फॉक्सवैगन टी-क्रॉस पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो इंडिया में ही बनेगी। ये पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क देगा। ये इंजन भारत में ही बनेंगे, जिससे कार की कीमतों में थोड़ी कमी आएगी।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

वहीं अगर फॉक्सवैगन टी-क्रॉस के डीजल वेरिएंट की बात करें तो फॉक्सवैगन टी-क्रॉस डीजल में 1.5-लीटर का इंजन दिया जाएगा। यही इंजन फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में भी दिया गया है। हालांकि 2020 में जब ये लॉन्च होगी तो इसे BS-VI उत्सर्जन नियमों के हिसाब से विकसीत किया जाएगा। इन इंजनो में मैनुअल और डुअल-क्लच गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

भारत में जब फॉक्सवैगन टी-क्रॉस लॉन्च होगी तो इसका मुकाबला मुख्य रूर से हुंडई क्रेटा से होगा। इसके साथ ही ये कार रेनॉ डस्टर को भी टक्कर दे सकती है। फिलहाल फॉक्सवैगन भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है और ये उसकी 2.0 स्ट्रेटजी का हिस्सा है।

हुंडई क्रेटा के मुकाबले फॉक्सवैगन भारत में ला रही है ये SUV

पिछले कुछ वर्षों में भारत में जिस तरह से SUV और क्रॉसओवर गाड़ियों का क्रेज बढ़ा है, सारी कंपनियां उसी ओर भागना चाहती हैं। भारत में मध्यम वर्ग बड़ी संख्या में है और बजट न होने की वजह से कई बार वो SUV खरीद पाने में असमर्थ महसूस करता है जिसकी पुर्ति के लिए कार कंपनियों से कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट SUV का तरीका निकाला और भारत में ये काफी सफल भी रहा। आज की तारीख में सबसे ज्यादा बिकनेवाली SUV में यही सेगमेंट शामिल हैं।

  1. मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
  2. लॉन्च से पहले Volkswagen Golf GTD टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
  3. फोक्सवैगन ने अपनी तीन पॉपुलर कारों का स्पेशल एडिशन भारत में किया लॉन्च
  4. फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
  5. फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू - एक स्टाइलिश क्रॉसओवर

Most Read Articles

Hindi
English summary
India-Bound Volkswagen T-Cross Official Video Released — To Rival Hyundai Creta. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 16, 2018, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X