कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

By Abhishek Dubey

देश की बड़ी कार कंपनियों ने फरवरी महीने की सेल्स-रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा को छोड़कर लगभग सभी बड़ी कार कंपनियों की सेल में बढ़ोतरी देखी गई है। महिंद्रा & महिंद्रा, हुंडई, टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी और फोर्ड की सेल में जहां वृद्धि हुई है, वंहि होंडा की सेल में गिरावट दर्ज कि गई है है।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

मारुती सुजुकी को हुआ 15% का मुनाफा

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी कार निर्मात कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया ने 15 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 1,37,900 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 1,49,824 वाहन बेचे। कंपनी ने मारुति ऑल्टो और वैगनआर की सेल में 38.7 फीसद की वृद्धि के साथ 65,213 यूनिट्स की बिक्री की वंहि फरवरी 2017 में यह आकड़ा 47,002 था।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल में 8% की वृद्धि

फरवरी 2018 के महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल में 8 फीसद की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 20,717 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 22,389 वाहन बेचे। वंहि घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी ने 20 फीसद वृद्धि के साथ 48,473 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2017 में यह आंकड़ा 40,526 यूनिट्स का था।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

हुंडई मोटर्स की सेल में 5.1% की वृद्धि

फरवरी 2018 के महीने में हुंडई मोटर्स की सेल मे 5.1 फीसद की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 52,734 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 55,422 वाहन बेचे। वंहि घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी ने 5.1 फीसद वृद्धि के साथ 44,505 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2017 में यह आंकड़ा 42,327 यूनिट्स का था।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स की सेल में 45 फीसदी की बढ़ोतरी

फरवरी 2018 के महीने में टाटा मोटर्स की कम्यूटर वेहिकल सेगमेंट की सेल मे सबसे अधिक 45 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 12,272 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 17,771 वाहन बेचे। वंहि घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी ने 5.1 फीसद वृद्धि के साथ 44,505 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2017 में यह आंकड़ा 42,327 यूनिट्स का था। टाटा मोटर्स की टाटा टीगोर, टियागो हेक्सा, नेक्स्टन और जेस्ट जैसी कारों के अच्छे बिज़नेस के चलते ये मुनाफा दर्ज किया है।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

फोर्ड की सेल में 8.43% की वृद्धि

फरवरी 2018 के महीने में फोर्ड इंडिया की सेल मे 8.43 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 8,338 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 9,041 वाहन बेचे।

कार कंपनियों की सेल में हुई भारी बढ़ोतरी

होंडा मोटर्स की सेल में18% की गिरावट

फरवरी 2018 के महीने में होंडा मोटर्स इंडिया की सेल मे 18 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2017 की 14,249 वाहनों कि तुलना में फरवरी 2018 में 11,650 वाहन बेचे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
car sales increases in february-2018 in india. Read full news in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X