YouTube

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

वोल्वो XC40 को इस साल का इंडियन प्रीमयम कार ऑफ द इयर (ICOTY 2019 की नई कैटेगरी) के लिए चुना गया है। बता दें कि पहले सिर्फ दो कैटैगरी ICOTY और IMOTY होती थी।

वोल्वो XC40 को इस साल का इंडियन प्रीमयम कार ऑफ द इयर (ICOTY 2019 की नई कैटेगरी) के लिए चुना गया है। बता दें कि पहले सिर्फ दो कैटैगरी ICOTY और IMOTY होती थी। लेकिन इसी साल प्रीमियम कारों के लिए एक नई कैटेगरी बनाई गई है और वोल्वो XC40 इसके पहले विजेता के तौर पर बन के ऊभरा है।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

मारुति स्विफ्ट को इस बार इंडियन कार ऑफ द इयर (ICOTY 2019) का अवार्ड दिया गया है जबकि पिछले साल यह अवार्ड हुंडई वरना को मिला था। मारुति स्विफ्ट को ये अवार्ड जीतने के लिए इस साल लॉन्च हुई कुल 7 कारों से मुकाबला करना पड़ा।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

वहीं इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द इयर (IMOTY 2019) का अवार्ड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ने जीता है, जबकि पिछले साल यह अवार्ड केटीएम ड्यूक 390 को दिया गया था। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को यह अवार्ड अपने नाम करने के लिए कुल 12 बाइक से भिड़ना पड़ा।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

लौट कर आएं ICOTY 2019 प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवार्ड जीतने वाले वोल्वो XC40 तो इसे इसी साल जुलाई 2018 में 39.90 लाख रुपए, एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में वोल्वो XC40 कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती कार है।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

हाल ही में NCAP (यूरोपियन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) ने वोल्वो XC40 के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट रीलिज किया था जिसमें कार ने पुरे 5 स्टार रेटिंग हासिल किये थे। वोल्वो XC40 कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और तीनों ही वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स एक जैसे ही हैं। यात्री की सुरक्षा और सुविधा के लिए वोल्वो एक्सी40 में कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, पायलट असिस्ट, एमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और आठ एयरबैग दिए गए है। इन सब सेफ्टी फीचर्स ने वोल्वो XC40 को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने में काफी मदद दी है।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

भारत में वोल्वो XC40 के कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट मोमेंटम के लिए जहां आपको 39.90 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंग वहीं टॉप-ऑफ-द-लाइन इंस्क्रिप्शन के लिए 43.90 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं मिडस्पेक वोल्वो R-डिजाइन की कीमत 42.90 लाख ही रखे गए थे। सभी कीमतें भारत में इसके शोरूम की हैं।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

फीचर्स की बात करें तो मिड-लेवल आर-डिजाइन और टॉप स्पेक इंस्क्रिप्शन में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में ही 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही इनमें 18-इंच का अलॉय व्हील पावर टेलगेट, हीटेड फ्रंट और रियर सीटस्, वायरलेस फोन चार्जिंग और हर्मन कार्मन साउंड सिस्टम के साथ 12-स्पीकर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

वोल्वो एक्सी40 इंस्क्रिप्शन टॉप लाइन होने के नाते कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसके फ्रंट ग्रिल की डिजाइन और फिनिश अलग तरह से की गई है। साथ ही इसमें 6-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील, ड्रिफ्टवुड इंटीरियर, क्रिस्टल गियर नॉब और इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल रियर-सीट हेडरेस्ट दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

भारत में जो वोल्वो XC40 बिक रही है उसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा जो कि 190 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि चारों पहियों में पावर सप्लाई करता है।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

वहीं बेस वेरिएंट वोल्वो एक्सी40 मोमेंटम में कई फीचर्स मिस करते हैं। इसमें दोनों वेरिएंट के मुकाबले अलग डिजाइन और 18-इंच के अलॉय व्हील, स्टैंडर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC40 को मिला इंडियन प्रीमियम कार ऑफ द इयर का अवॉर्ड - जानें क्या है खासियतें

भारत में वोल्वो XC40 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW X1, मर्सिडीज-बेंज GLA और ऑडी Q3 से है। अपनी इस कार के जरिए वोल्वो इस भारत में अपने मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने का प्रयत्न करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 Wins Premium Car Of The Year Award (New ICOTY 2019 Category) In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 21, 2018, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X