मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

मारुति स्विफ्ट ने इंडियन कार ऑफ द इयर (ICOTY 2019) का महत्वपूर्ण अवार्ड अपने नाम किया है। मारुति स्विफ्ट के नए थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट को इसी साल ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था।

मारुति स्विफ्ट ने इंडियन कार ऑफ द इयर (ICOTY 2019) का महत्वपूर्ण अवार्ड अपने नाम किया है। मारुति स्विफ्ट के नए थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट को इसी साल ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था और ये काफी सलफ रही है। मारुति स्विफ्ट के पिछले सभी मॉडल्स भी काफी सफल रहे हैं। यहां तक की भारत में मारुति स्विफ्ट को सबसे पसंदीदा हैचबैक कार के रूप में जाना जाता है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

पिछले साल का (ICOTY 2019) अवार्ड हुडंई वरना ने जीता था। ICOTY 2019 को जीतने के लिए मारुति स्विफ्ट को कई बेहतरीन कारों से टक्कर लेना पड़ा। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई सैंट्रो, होंडा अमेज़, टोयोटा यारिस, महिंद्रा मराज़ो, महिंद्रा एल्टुरस जी4 और होंडा सीआर-वी से होगा। हाल ही में जारी हुए कार सेल के आंकड़े में भी मारुति स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग कार बनके ऊभरी है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

न्यू थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट की की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती और टॉप वेरिएंट के लिए 8.76 लाख रुपए तक जाती हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) की हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। हैचबैक कारों में यह देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

मारुति स्विफ्ट 2018 भी उसी इंजन द्वारा संचालित है जो इसके पिछले वर्जन में लगा था। पेट्रोल k-सीरीज मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा है जो 6,000rpm पर 83bhp और 4000rpm पर 115Nm का टार्क जनरेट करता है। डीजल मारुति स्विफ्ट में टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है जो 4,000rpm पर 74bhp और 2000rpm पर 115Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में मारुति स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट मात्र 12.6 सेकंड का समय लेती है। वहिं डीजल वेरिएंट 2018 स्विफ्ट को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 13.5 सेकंड का समय लगता है। आपने ध्यान दिया होगा की दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड में थोड़ा फर्क दिखता है। ऐसा दोनों वेरिएंट की टॉर्क क्षमता में भिन्नता के कारण होता है। वहिं CVT वेरिएंट की एक्सीलेरेशन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट से अलग है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

माइलेज की बात करें तो नई स्विफ्ट पेट्रोल 22kpl का माइलेज देती है जबकि डीजल वर्जन 28.4kpl का माइलेज देती है। मारुति स्विफ्ट 2018 के दोनों वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है, जो कि एक लंबी दूरी की यात्रा के हिसाब से काफी बढ़ियां है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी ड्राइविंग आसान बनाने के लिए मारुति स्विफ्ट 2018 में 163 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

मारुति स्विफ्ट ने जीता इंडियन-कार-ऑफ-द-इयर (ICOTY 2019) का अवॉर्ड

नई मारुति स्विफ्ट 2018 में 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो कि पिछले स्विफ्ट के मुकाबले 58 लीटर ज्यादा है। इतने बड़े स्पेस में एक छोटे परिवार की यात्रा का समान आराम से एडजेस्ट हो जाएगा। नई स्विफ्ट में पैसेंजर की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Swift Wins The Indian Car Of The Year (ICOTY 2019) Award. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 21, 2018, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X