हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च - जानें क्या है खास

साउथ कोरियन ऑटोमेकर हुडंई भारत में अपनी 20 सालगिरह मना रही है। इस मौके को और खास बनाने के लिए उन्होंने अपनी पॉपुलर सिडैन कार वरना का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करने का निर्णय लिया है। जी हां इस मौके पर उन्होंने 11.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली की शुरुआती कीमत के साथ हुंडई वरना एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है। हुंडई वरना का यह स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के बजाए कई एडिशनल ईक्विपमेंट और फीचर्स के साथ आएगा।

हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन - जानें क्या होगा नया

हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन कार के टॉप एन्ड वेरिएंट SX(O) पर बेस्ड है। इसकी सिर्फ 1,000 यूनिट ही बनाई जाएगी। कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी SX(O) MT पेट्रोल, SX(O) AT पेट्रोल और SX(O) MT डीजल। नीचे सभी वेरिएटं की कीमतें दी गई हैं।

हुंडई वरना एनीवर्सरी एडिशन वेरिएंट और कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Variant Price Rs. (Ex-Showroom Delhi)
SX(O) MT Petrol Rs 11,69,413
SX(O) AT Petrol Rs 12,83,413
SX(O) MTDiesel Rs 13,03,413
हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन - जानें क्या होगा नया

हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन कुल दो रंगो में उपलब्ध होगा, जिसमें मरिन ब्लू और पोलार वाइट कलर शामिल है।हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन में हुए एक्सटीरियर बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, रियर स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और ब्लैक्ड आउट ORVMs के रूप में कुछ नया देखनो को मिलेगा।

हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन - जानें क्या होगा नया

हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन के एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्पोर्ट ऑल-ब्लैक इंटीरियर, AC वेंट्स के आस-पास ब्लू कलर एक्सेंट्स, फ्रंट सीट वेंटीलेशन और पीछे की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजींग मिलती है।

हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन - जानें क्या होगा नया

हालांकि हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन में मैकेनिकली कोई बदालाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 123 बीएचपी और 151 न्यूटन मीटर का टॉर्क तथा डीजल इंजन 128 बीएचपी का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

हुंडई वरना का एनिवर्सरी एडिशन - जानें क्या होगा नया

हुडंई ने अभी तक वरना एनिवर्सरी एडिशन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसमें थोड़ी वृद्धि जरूर की जाएगी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार हुडंई वरना एनिवर्सरी एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Verna Anniversary Edition Revealed Ahead Of Launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X