Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो की बेहतरीन छोटी कार क्विड भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने देश की सड़ब पर क्विड के नये जेनेरेशन को पेश किया है।

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्ट की बेहतरीन छोटी कार क्वीड भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने देश की सड़कों पर क्वीड के नये जेनेरेशन को पेश किया है। ये नय मॉडल पहले के मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा शानदार लुक और बजट में पेश किया गया है। कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में ये घोषणा किया था कि वो आगामी 2020 तक भारतीय बाजार में अपने वाहनों के पोर्टफोलियो में इजाफा करेगा। इस दौरान कंपनी 8 नई कारों को पेश करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी इस समय भारतीय बाजार के लिए एक माइक्रो एसयूवी तैयार कर रही है जो कि रेनो क्विड के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश की जायेगी।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

आपको बता दें कि, कंपनी इस कार का निर्माण हुंडई की बेहतरीन कॉन्सेप्ट मॉडल कारलिनो के प्लेटफार्म पर कर रही है। इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वाई. के. कू ने बताया कि, हम बहुत जल्द ही एक माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना पर काम कर रहे हैं जो कि, QXI से छोटी होगी। इससे हमारे एसयूवी लाइन अप को और भी बल मिलेगा।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

इसके लिए कंपनी सर्वे करना भी शुरू कर दिया और बाजार प्रतिक्रियाएं ली जा रही हैं। एसयूवी सेग्मेंट भारतीय बाजार में खासा मशहूर है। हालांकि इस कार को कब पेश किया जायेगा इस बारे में कंपनी से अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, आगामी 2 वर्षों के भीतर कंपनी इस कार को बाजार में पेश कर देगी।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

हुंडई इंडिया के प्लांट में तीन शिफ्टों में हर साल 7,00,000 कारों के उत्पादन की क्षमता है लेकिन अभी इतनी कारों का प्रोडक्शन नहीं हो पा रहा है। ये भी एक कारण माना जा रहा है कि, कंपनी अपने कारों के पोर्टफोलियो में बहुत जल्द ही नई कारों को जोड़ने की सोच रही है। इसके अलावा कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि, कंपनी इस नये मॉडल को अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए भी पेश कर रही है।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

इस समय देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट पर एक माइक्रो एसयूवी पेश कर चुकी है। वहीं रेनाल्ट भी इस रेस में क्वीड की सहायता से तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हुंडई भी इस रेस का हिस्सा बनने की सोच रही है। ऐसा नहीं है कि इस सेग्मेंट में कंपनी की उपस्थित खाली है, भारतीय बाजार में हुंडई की क्रेटा बेहतर प्रदर्शन कर रही है और 2015 से ही कंपनी शानदार तरीके से इसकी बिक्री भी कर रही है।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

इसके अलावा हैचबैक कारों के रेंज में भी हुंडई की बेहतरीन आई10 और एलाईट आई20 ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रही है। इसी तर्ज पर कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी को भी तैयार करने में जुटी है। जो कि कम कीमत में अच्छे और उपयोगी फीचर्स के साथ पेश की जायेगी। कंपनी का फोकस, उसके लुक, डिजाइन, माइलेज और कीमत पर होगा। ताकि बजट में एक माइक्रो एसयूवी को पेश किया जा सके।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

इस एसयूवी के अलावा कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो के नये जेनेरेशन को भी पेश करने वाली है। आपको बता दें कि, सैंट्रो के पोर्टफोलिया की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और इस छोटी कार ने कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर से कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

वहीं रेनो क्विड की बात करें तो इस हैचबैक को पांच वैरिएंट स्टैंडर्ड, आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी (ओ) और क्लाइंबर में लांच किया गया है। सबसे खास बात ये है कि, इसे मौजूदा क्विड वाली ही कीमत पर पेश किया गया है। इसकी कीमत 2.67 लाख रूपए से 4.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। अपडेट क्विड में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कई नए फीचर जोड़े गए हैं।

 Renault Kwid को टक्कर देने के लिए हुंडई पेश करेगा एक माइक्रो एसयूवी

हुंडई की माइक्रो एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि हम पूर्व में बता चुके है कि, भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ज्यादातर वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपने कारों को पेश करने में लगे है। ऐसे में हुंडई की आने वाली इस माइ्रको एसयूवी से भी बाजार को खासी उम्मीदें हैं। हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति सुजुकी के बाद इस ब्रांड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में वर्षों का विश्वास और कंपनी की साख दोनों ही इस माइक्रो एसयूवी की कामयाबी में अहम रोल अदा करेंगे। इसके अलावा कंपनी का कॉन्सेप्ट वर्जन पहले से ही काफी प्रभावी रहा है तो इस प्लेटफार्म पर तैयार किये जाने वाले कार में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Source:Autocar India

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai India recently stated that they will be introducing eight new products in the Indian market by 2020. According to Autocar India, the company is developing a micro-SUV for India. This upcoming model will be placed under Hyundai's forthcoming Carlino concept-based car, codenamed – QXI.
Story first published: Saturday, August 4, 2018, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X