लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

By Abhishek Dubey

हुंडई अपनी मोस्ट पॉपुलर और बेहद ही प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i30 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। पुणे में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। वहां इसे ARAI के नजदीक देखा गया और वहां शायद इसके उत्सर्जन ईत्यादि की जांच चल रही थी।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

हुंडई i30 को पुणे में जब स्पॉट किया गया तो उसके रियर में उत्सर्जन जांच के लिए कई उपकरण लगे थे। जिन्हें तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। बता दें कि भारत में उत्सर्जन नियमों को पहले के मुकाबले काफी कड़ा कर दिया गया है। भारत में अब BS-IV उत्सर्जन नियमों को पूरा करने वाली कार को ही लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

हुंडई i30 कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। यह कोई आम हैचबैक कार की तरह नहीं है, इसकी लंबाई आम हैचबैक कार से कहीं ज्यादा है। भारत में इस वक्त इतनी बड़ी हैचबैक कार उपलब्ध नहीं है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

हुंडई i30 वर्तमान में कई विदेशी बाजारों में बिक रही है। इसे सभी यूरोपिय और साथ-साथ अमेरिकी देशों में बेचा जा रहा है। विदेशी मार्केट में बिकनेवाली उन हुंडई i30 में यूरो-VI उत्सर्जन नॉर्म्स वाला इंजन लगा है। हालांकि भारत में इसे इस इंजन के साथ नहीं उतारा जाएगा।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

भारत में जिस हुंडई i30 को लॉन्च किया जाएगा उसमें 1.4 और 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। भारत में हाल ही में लॉन्च हुई कार हुंडई वर्ना में भी इसी इंजन को लगाया गया है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

भारत में यदि हुंडई i30 लॉन्च होती है तो इसे हुंडई i20 और क्रेटा के बीच प्लेस किया जाएगा। वैसे अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि हुंडई i30 भारत में कब लॉन्च होगी। कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

कार के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 4340 x 1795 x 1455 mm है। जो की एक आम हैचबैक से तो बड़ी है ही, साथ ही यह भारत की कई सिडैन कारों को भी पिछे छोड़ देती है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

कंपटीशन की बात करें तो हुंडई i30 के साइज की कोई भी हैचबैक कार भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसपर कुछ सही-सही कहा नहीं जा सकता। हालांकि आनेवाले समय में टाटा मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी कंपनीयां भी बड़ी और प्रीमियम हैचबैक कार लॉन्च करने की तैयारी में है।

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30 - देखें तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i30 spied near ARAI in Pune – Could be launched in India? Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 27, 2018, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X