हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार​ निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी दो बेहतरीन कारों में कुछ नये फीचर्स को जोड़ कर उन्हें अपडेट किया है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार​ निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी दो बेहतरीन कारों में कुछ नये फीचर्स को जोड़ कर उन्हें अपडेट किया है। हुंडई ने अपनी हैचबैक कार आई10 ग्रांड और सिडान कार एक्सेंट में कुछ नये फीचर्स और तकनीकी को जोड़ा है जिससे वो पिछले मॉडल की तुलना में और भी हो गये हैं। कंपनी ने आई10 ग्रांड के मिड स्पेक्स वैरिएंट मैग्ना में नये फीचर्स को शामिल किया है जबकि एक्सेंट के दो वैरिएंट में नये फीचर्स जोड़े गये हैं।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

आई10 ग्रांड के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही नये फीचर्स को शामिल किया गया है। यदि एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नये रूफ रेल, एलईडी डीआरएल, रियर स्पॉयलर और साइड में एडिशनल मोल्डिंग की गई है। इसके अलावा कार के भीतर कंपनी ने नये 7 इंच का बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम लगाया है। हुंडई आई ब्लू एप, रियर एसी वेंट्स को भी नये फीचर्स के तौर पर शामिल किया गया है। इससे कार का इंटीरियर और भी ज्यादा प्राीमियम हो गया है। हालांकि ये बदलाव केवल मिड ट्रिक के मैग्ना वैरिएंट में ही किया गया है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

इसी तरह हुंडई एक्सेंट के दो वैरिएंट SX और SX (O) में नये फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें नये फीचर्स के तौर पर बूट माउंटेड स्पॉयलर, हुंडई आई ब्लू एप, 7.0 इंच का शानदार ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग का प्रयोग किया गया है। इस नये फीचर्स के साथ ही इन दोनों कारों की गुणवत्ता और भी बढ़ गई है। कंपनी को उम्मीद है कि इस फीचर्स अपडेट से ग्राहकों के बीच कारों की मांग में भी इजाफा होगा। चूकिं इस समय बाजार में मौजूद ज्यादातर कारों में इन फीचर्स को शामिल किया जा रहा है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

आपको बतादें कि, हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट दोनों में ही दो इंजन आॅप्शन दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। इस कार का पेट्रोल इंजन कार को 81 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन कार को 75 बीएचपी की पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से सजाया गया है। हालांकि पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 4 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स को भी शामिल किया है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

नई हुंडई आई10 ग्रांड कुल 5 अलग अलग वैरिएंट के साथ आती है। जिसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट, स्पोर्ट ड्यूअल टोन और एस्टा शामिल हैं। हालांकि ये फीचर्स अपडेट केवल मिड ट्रिक के मैग्ना वैरिएंट में ही किया गया है। इस मैग्ना वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 5.69 लाख रुपये है। ये कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

वहीं दूसरी ओर हुंडई एक्सेंट कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें E, S, SX, SX(O) शामिल हैं। यदि एडिशनल फीचर्स की बात करें तो ये टॉप वैरिएंट SX और SX (O) में दिया गया है। आपको बता दें कि, हुंडई एक्सेंट SX वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 6.98 लाख रुपये तय की गई है वहीं इसके SX (O) वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 7.74 लाख रुपये है। ये कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

इन नये फीचर्स के अलावा हुंडई अपने दोनों कारों के लिए स्पेशल बेनीफिट्स भी आॅफर कर रही है। जिसें हुंडई ने घोषणा की है कि आई10 ग्रांड पर 65,000 रुपये और एक्सेंट पर 90,000 रुपये का स्पेशल बेनीफिट्स दिया जायेगा। ये एक बेहद ही शानदार डिस्काउंट आॅफर है।

हुंडई आई10 ग्रांड और एक्सेंट में कंपनी ने बढ़ायें फीचर्स

हुंडई ग्रांड आई10 और एक्सेंट पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

हुंडई ने अपनी इन दोनों कारों में कुछ नये और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस समय मार्केट की मांग है। आज के समय में लांच होने वाली ज्यादातर कारों में 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा रियर एसी वेंट भी एक बेहद ही शानदार फीचर है। इस अपडेशन के बाद उम्मीद है कि इन कारों की मांग में इजाफा देखने को मिलेगा। भारतीय बाजार में हुंडई एक्सेंट के प्रमुख प्रतिद्वंदी के तौर पर होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर जैसी कारें है जिनमें वाहन निर्माताओं ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा आई10 ग्रांड के प्रतिद्वंदी के तौर पर टाटा टिएगो, मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो जैसी कारें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai has updated their i10 Grand and Xcent models with additional equipment and features. The updated Hyundai i10 Grand and Xcent are now better equipped to take on the rivals in their respective segment. The updates have been made for the mid-spec variant of the i10 Grand (Magna) while the Xcent gets updates for its two top-spec variants.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X