हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

हुंडई i30 भारत में लॉन्च होगी या नहीं, लोग अब तक ये अंदाजा ही लगा रहे हैं, कोई इसको लेकर कन्फर्म नहीं है। लेकिन इस बीच कई बार इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस बार हुंडई i30 को चेन्नई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि यदि ये भारत में लॉन्च होती है तो इसे i20 और क्रेटा के बीच प्लेस किया जाएगा।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

हुंडई i30 को जब स्पॉट किया गया तो उसके पीछे ‘1.6D' का बैज लगा था अर्थात 1.6 लीटर डीजल इंजन। इसका मतलब इसमें वही इंजन दिया जाएगा जो हुंडई क्रेटा और वरना में दिया गया है। वैसे अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि हुंडई i30 भारत में कब लॉन्च होगी। कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

बता दें कि हुंडई i30 कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। यह कोई आम हैचबैक कार की तरह नहीं है, इसकी लंबाई आम हैचबैक कार से कहीं ज्यादा है। भारत में इस वक्त इतनी बड़ी हैचबैक कार उपलब्ध नहीं है।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

हुंडई i30 वर्तमान में कई विदेशी बाजारों में बिक रही है। इसे सभी यूरोपिय और साथ-साथ अमेरिकी देशों में बेचा जा रहा है। विदेशी मार्केट में बिकनेवाली उन हुंडई i30 में यूरो-VI उत्सर्जन नॉर्म्स वाला इंजन लगा है। हालांकि भारत में इसे इस इंजन के साथ नहीं उतारा जाएगा।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

भारत में जिस हुंडई i30 को लॉन्च किया जाएगा उसमें 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल यूनिट 121 बीएचपी की पावर और 151 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल यूनिट 126 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में हाल ही में लॉन्च हुई कार हुंडई वरना और क्रेटा में भी इसी इंजन का प्रयोग किया गया है।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

कार के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 4340 x 1795 x 1455 mm है। जो की एक आम हैचबैक से तो बड़ी है ही, साथ ही यह भारत की कई सिडैन कारों को भी पिछे छोड़ देती है।

हुंडई i30 भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट — क्या जल्द होगी लॉन्च?

कंपटीशन की बात करें तो हुंडई i30 के साइज की कोई भी हैचबैक कार भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसपर कुछ सही-सही कहा नहीं जा सकता। हालांकि आनेवाले समय में टाटा मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी कंपनीयां भी बड़ी और प्रीमियम हैचबैक कार लॉन्च करने की तैयारी में है।

Image Courtesy: RushLane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i30 Spotted Testing In India — Can We Expect Its Launch In India Soon? Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 13, 2018, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X