कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

यदि आप एक बेहतरीन एसयूवी खरीदना चाहते हैं और ह्युंडई क्रेटा और होंडा बीआर—वी के बीच कनफ्यूज हैं तो हम आपके ​लिए लेकर आये हैं दोनों गाड़ियों के बीच बेहतरीन कम्पैरिजन।

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी की एसयूवी वाहनों की मांग में खासी इजाफा देखा रहा है, लोगों के बीच एसयूवी व्हीकल को लेकर खासा क्रेज है। ऐसे में जब आप एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे होते हैं तो बाजार में अलग अलग कंपनियों के कई मॉडल उपलब्ध है, जो न केवल आपको वैरायटी देते हैं बल्कि कनफ्यूज भी करते हैं। आज हम इस लेख में ऐसे ही दो बेहतरीन एसयूवी का तुलनात्मक अध्यन करेंगे और बतायेंगे आपके बजट और सुविधा के अनुसार कौन है सबसे बेहतर। आज की हमारी इस कसौटी पर दो एसयूवी उतारे गये हैं जिनमें शामिल है ह्युंडई क्रेटा और होंडा बीआर-वी, तो आइये करते हैं दोनों की जांच पड़ताल।

कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

ह्युंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 2018 क्रेटा को पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 9.43 लाख रुपये है। कंपनी ने क्रेटा को अपडेट कर उसके फीचर्स में खासा बदलाव किया है। वहीं दूसरी ओर ह्युंडई क्रेटा के कड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर बाजार में मौजूद है Honda BR-V. इन दोनों गाड़ियों के बीच लोगों में खासा कनफ्यूजन देखने को मिल रहा है।

कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

डिजाइन:

ह्युंडई क्रेटा -

सबसे पहले हम बात करेंगे दोनों गाड़ियों के डिजाइन के बारे में। ह्युंडई क्रेटा के फ्रंट प्रोफाइल में कपनी ने नये और लॉर्ज ग्रील, स्कीड प्लेट और बेहतरीन फॉग लैम्प हाउजिंग का प्रयोग किया है। वहीं इसके साईड प्रोफाइल में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है सिवाय एलॉय व्हील्स के। वहीं क्रेटा का रियर लुक यानी की पीछे से भी इसमें कुछ खास परिवर्तन नहीं है।

कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

होंड बीआर-वी -

वहीं Honda BR-V के डिजाइन की बात करें तो ये ह्युंडई क्रेटा की तुलना में उससे लंबी है और इसका डिजाइन काफी हद तक एसयूवी और क्रॉसओवर के बीच का है। यदि फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो होंडा BR-V काफी हद तक अपने पहले के मॉडल होंडा सीआर-वी से मिलती जुलती है। इसमें भी कंपनी ने क्रोम स्ट्रीप ग्रील, रैपराउंड हेडलाईट, स्कीड प्लेट और मशक्यूलर बम्फर और फॉग लैम्प हाउजिंग का इस्तेमाल​ किया है।

कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

यदि Honda BR-V के साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से को कंपनी ने सी शेप में स्पलिट टेल लाइट से सजाया है। साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन प्लेट पर क्रोम का स्ट्रीप का प्रयोग किया है।

ओवरआॅल डिजाइन रेटिंग:

  • Hyundai Creta 8.5/10
  • Honda BR-V 7/10
  • कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

    इंजन दक्षता, स्पेशिफिकेशन, गियरबॉक्स और माइलेज:

    ह्युंडई क्रेटा -

    डिजाइन के बाद यदि दोनों कारों के इंजन दक्षता और तकनीकी का ​अध्यन करते हैं तो ह्युंडई क्रेटा में कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को 1.4 लीटर और 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस मॉडल का 1.4 लीटर डीजल इंजन 88.7 बीएचपी की शक्ति, एवं 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की शक्ति और 1.6 लीटर का डीजल इंजन 126 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इसमें 1.4 लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.6 लीटर इंजन मैनुलअ और आॅटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसके अलावा माइलेज की बात करें तो ह्युंडई क्रेटा 15.80 किलोमीटर प्रतिलीटर से 22.10 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

    कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

    होंडा बीआर-वी -

    जापानी कंपनी होंडा ने अपनी Honda BR-V में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जिसमें पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी की शक्ति के साथ 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 98 बीएचपी के साथ 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। होंडा बीआर-वी का मैनुअल पेट्रोल और डीजल वैरिएंट क्रमश: 15.4kpl और 21.9kpl का माइलेज देती है। वहीं आॅटोमेटिक वैरिएंट 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

    ओवरआॅल इंजन रेटिंग:

    • Hyundai Creta 8/10
    • Honda BR-V 7.5/10
    • कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

      इंटीरियर:

      ह्युंडईक्रेटा -

      इंजन दक्षता के बाद यदि इंटीरियर की बात करें तो ह्युंडई क्रेटा में कंपनी ने ड्यूअल टोन ब्लैक और बीज कलर के थीम पर इंटीरियर डिजाइन किया है। जो कि आपको लग्जरी के साथ ही स्पोर्टी फील देता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील भी प्रदान किया है। बेहद ही आकर्षक डैशबोर्ड इसके इंटीरियर को और भी खूबसुरत बनाता है।

      कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

      होंडा बीआर-वी -

      वहीं Honda BR-V के इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह से ब्लैक थीम पर तैयार किया है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को सिल्वर एक्सेंट से भी सजाया है। इसके अलावा कार के भीतर स्पेश की बात करें तो ये एक 7 सीटर गाड़ी है तो ह्युंडई क्रेटा के मुकाबले इसमें ज्यादा स्पेश दिया गया है।

      ओवरआॅल इंटीरियर रेटिंग:

      • Hyundai Creta 8/10
      • Honda BR-V 8/10
      • कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

        फीचर्स:

        ह्युंडई क्रेटा -

        दक्षिण कोरियन कंपनी ह्युंडई ने अपनी क्रेटा में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रीक सनरूफ, वॉयरलेस चार्जिंग, एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ रेल, पॉवर ड्राइवर सीट, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट की और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रदान किये है। जो इसे अपने सेग्मेंट में बेहतर बनाता है।

        कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

        होंडा बीआर-वी -

        वहीं होंडा BR-V में भी कंपनी ने 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, पैडल शिफ्टर्स, आॅटोमेटिक क्लामेट कंट्रोल, और रियर एसी वेंट का इस्तेमाल किया है।

        ओवरआॅल फीचर्स रेटिंग:

        • Hyundai Creta 8/10
        • Honda BR-V 8/10
        • कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

          सुरक्षा और कीमत:

          ह्युंडई क्रेटा -

          फीचर्स और माइलेज के साथ ही कार में सुरक्षा तकनीकी का भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है। यदि ह्युंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ड्यूअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी सिस्टम अपने सभी वैरिएंट में दिया है। वहीं टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग को भी शामिल किया है। इसके अलावा हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर इसके सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाते हैं। ह्युंडई क्रेटा 9 लाख 43 हजार से लेकर 15 लाख 3 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।

          कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

          होंडा बीआर-वी -

          होंडा ने अपनी BR-V में भी ड्यूअल एयरबैग को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर रखा है। इसके अलावा इसमें एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आॅटो डोर अनलॉक, रियर ​डीफॉगर और इंजन इमोबिलाइजर का इस्तेमाल किया है। Honda BR-V भारतीय बाजार में 9 लाख 21 हजार रुपये लेकर 13 लाख 38 हजार रुपये तक उपलब्ध है।

          ओवरआॅल सेफ्टी रेटिंग:

          • Hyundai Creta 8.5/10
          • Honda BR-V 7/10
          • कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर—वी, कौन है सबसे बेहतर

            निष्कर्ष:

            हमने यहां पर दोनों गाड़ियों की इंजन दक्षता, तकनीकी, फीचर्स, सेफ्टी, माइलेज, डिजाइन हर पहलुओं पर बता की है, जो कि निश्चय ही आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेंगे। लेकिन यदि हम अपनी बात करें तो ह्युंडई क्रेटा एक एलिगेंट स्पोर्ट यूटिलिअी व्हीकल है जो तमाम आधुनिक फीचर्स सुरक्षा प्रणालियों पर खरा उतरती है। वहीं होंडा बीआर-वी एक बेहद ही शानदार स्पेशियएस एसयूवी कम क्रॉओवर है। यदि आपको स्पेश चाहिए होंडा बीआर-वी आपकी च्वाइस हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta Vs Honda BR-V comparison on price, specifications, features, mileage and design. Looking to buy the new 2018 Hyundai Creta? Compare the new Creta and the Honda BR-V based on several parameters. Here is the specifications comparison of 2018 Hyundai Creta with the Honda BR-V. Read more.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X