हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई अपनी कई पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट दे रहा है। ये डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने या नवंबर 2018 के अंत तक जारी रहेगा। हालांकि ऑफर में हुंडई क्रेटा और नई लॉन्च हुअ सैंट्रो शामिल नहीं है।

साल का अंत होने को है और हर साल की तरह इस बार भी कार मैन्यूफैक्चरर्स ने अपनी गाड़ियों पर छूट देना शुरू कर दिया है। हुंडई अपनी कई पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट के अलावा भी हुंडई कई अलग तरह के ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

बता दें कि साल के अंत में अधिकतर कंपनियां अपना स्टॉक क्लीयर करने के लिए और बिक्री बढ़ाने की दृष्टी से आकर्षक ऑफर्स का एलान करती हैं और साल में यही वो समय होता है जब ज्यादा कारें बिकती हैं। बात करें हुंडई के ऑफर की तो ये स्टॉक खत्म होने या नवंबर 2018 के अंत तक जारी रहेगा। हालांकि ऑफर में हुंडई क्रेटा और नई लॉन्च हुअ सैंट्रो शामिल नहीं है लेकिन ड्राइवस्पार्क के सुत्रों ने बताया कि इन कारों पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा सकता है। बता दें कि शहरों के हिसाब से डिस्काउंट औफर्स और बोनस में बदलाव आ सकता है। तो आइये जानते हैं हुंडई की किन कारों पर क्या-क्या डिस्काउंट लागू है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई इयॉन (डिस्काउंट - 60,000 रुपए)

हुंडई इयॉन कंपनी की सबसे सस्ती कारों में शामिल है। हुंडई सैंट्रो के लॉन्च से पहले कहा जा रहा था कि वो इयॉन को रिप्लेस करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज भी ये कार बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई ग्रैंड आई10 (डिस्काउंट - 70,000 रुपए)

हुंडई ग्रैंड आई10 को कंपनी की एंट्री लेवल कार इयॉन या सैंट्रो और प्रीमियम एलिट आई20 के बीच प्लेस किया गया है। दिखने में ये एक शानदार हैचबैक कार है और बड़ी बात ये है कि इसमें ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई एलीट आई20 (डिस्काउंट - 50,000 रुपए)

हुंडई एलीट आई20 के नए 2018 वर्ज़न को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। कंपनी के लिए भारत में ये एक बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कारों में शामिल है। नए मॉडल को पिछले के मुकाबले थोड़ा अपडेट किया गया है और कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई एक्सेंट (डिस्काउंट - 80,000 रुपए)

हुंडई एक्सेंट को आप आई10 का कॉम्पैक्ट सेडान अवतार कह सकते हैं। ये भी कंपनी की पॉपुलर कारों में शामिल है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई एक्सेंट काफी सफल रही है, ऐसा इसलिए की इसका मुकाबला मोस्ट पॉपुल मारुति डिजायर और होंडा अमेज़ से है। हालांकि इन कारों के मुकाबले हुंडई एक्सेंट काफी कम बिकी पर ओवरऑल इसने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई वरना (डिस्काउंट - 40,000 रुपए)

हुंडई वरना ने इस साल बेस्ट कार ऑफ द ईयर का खिताब भी जिता है। हुंडई वरना मार्केट में अपनी शानदार डिजाइन और लुक के लिए जाना जाता है। इसमें लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स शामिल किये गए हैं और कंफर्ट का पुरा ख्याल रखा गया है। भारत में इसका मुकाबला मोस्ट पॉपुलर होंडा सिटी, मारुति सियाज और स्कोडा रैपिड से है फिर भी हुंडई वरना लुक के मामले में कुछ अलग लगती है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई एलांट्रा (1 लाख से ऊपर)

हुंडई एलांट्रा को एयरोडायनामिक्स डिजाइन पर बनाया गया है। ग्लोबली इसके नए अवतार को अन्वेल किया चा चुका है और किसी भी समय इसे लॉन्च किया जा सकता है। भारत में भी ये जल्द ही लॉन्च होगी और शायद इसीलिए पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए इसपर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हुंडई टस्कन (1 लाख से ऊपर)

हुंडई टस्कन एक फाइव-सीटर एसयूवी और कंपनी की फ्लैगशीप कार है। इसके बावजूद बिक्री के मामले में इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया गया है। इसके पीछे इसकी कीमतों को बड़ा कारण बताया जा रहा है। भारत में ये हुंडई टस्कन पेट्रोल और डीजल दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से पॉपुलर और मार्केट में सफल जीप कम्पास से है।

*जैसा कि ऊपर हमने बताया है कि शहरों के हिसाब से डिस्काउंट में कुछ बदलाव हो सकता है। ये सभी ऑफर्स बैंगलोर डीलरशीप से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Car Discounts For The 2018 Year-End Are Quite Compelling. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 26, 2018, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X